Jagnnathpur (Rohit Mishra) : जगन्नाथपुर प्रखंड का प्रमुख तालाब अपने अस्तित्व से लड़ रहा है. जगन्नाथपुर सरकारी बड़ा तलाब का जितना सुदर व लंबा इतिहास रहा है, आज बदले परिवेश में उसकी उतनी ही दुर्दशा हो रही है. जो तलाब पहले खुद दूसरों की सेहत को सुधारता था आज अपनी ही सेहत बचाने के लिए छटपटा रहा है. इस तालाब के पानी से कभी खेतों की सिंचाई होती थी. लोग स्नान किया करते थे. मवेशियों को भी पानी मिलता था. छठ के दौरान व्रती यहां अर्घ दान किया करते थे. इलाके के प्रतिमाओं का विर्सजन भी होता था. इससे मछली पालन भी होता था. लेकिन आज वही तलाब पानी के लिए तड़प रहा है. जिस तलाब के चारों किनारे हरे-भरे पेड़-पौधे व फुलों की क्यारियां हुआ करती थी, आज उस स्थान पर मवेशियों का सिर्फ खूंटा नजर आता है.
इसे भी पढ़ें : सासाराम : मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित
तालाब का पानी मवेशियों के धोने लायक भी नहीं
जानकारों की मानें तो यह तालाब काफी बड़ा था, जिसके कारण इस तलाब के पानी से लोग अपने-अपने खेतों की सिंचाई किया करते थे. जितना बड़ा यह तालाब था उतना ही स्वच्छ इस तालाब का जल था. इसकी स्वच्छता के कारण ही छठव्रती छठ पर्व में इसी पानी से प्रसाद सहित सभी कार्य करती थी. दुर्गा पूजा के कलश में पानी यहीं से भरा जाता है. साथ ही दुर्गा प्रतिमा का यहीं विसर्जन भी होता था. लेकिन आज पानी मवेशियों के धोने लायक भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : एनएच-49 से माटिहाना तक की स्ट्रीट लाइटें खराब, शाम से ही पसरा रहता है अंधेरा
इसी तालाब में देवी-देवताओं की प्रतिमा का होता था विसर्जन
तालाब के चारों ओर अतिक्रमण है. जहां फुल की खुशबू हुआ करती थी आज वहां सिर्फ गंदी नाली के महक के अलावा कुछ भी नहीं है. प्रखंड मुख्यालय का यही तालाब है, जहां सभी प्रकार के देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन भी होता है. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार इस तालाब की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. 2 साल पूर्व खुद भाईजी सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल निषाद द्वारा तालाब की साफ-सफाई कराई गई थी. लेकिन अब तालाब पूरी तरह से गंदगी से भरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुबली पार्क के नो पार्किंग जोन में लगी गाड़ियों से अभिभावकों को हो रही परेशानी
क्या कहते हैं ग्रामीण

स्थानीय निवासी श्रवण शर्मा ने कहा कि जगन्नाथपुर सरकारी तलाब पूरी तरह खत्म होते जा रहा है. चारों ओर गंदगी से भरा हुआ है. लोग नाली का गंदा पानी इस तालाब में फैला रहे हैं. दुर्गा पूजा नजदीक आ गया है, इसी तालाब से कलश में पानी लिया जाता है लेकिन अब गंदा पानी कैसे लें. जिला व अनुमंडल के पदाधिकारी से मांग है कि इस तालाब का अस्तित्व बचाया जाए.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : भारी बारिश के कारण कच्चा मकान ढहा, सात लोग जख्मी
इस क्षेत्र का एकमात्र व प्रमुख तालाब है – पवन कुमार सिंह

दुर्गा मंदिर शिव मंदिर पूजा कमेटी के संरक्षक पवन कुमार सिंह ने कहा कि जगन्नाथपुर का यह तालाब यहां का एक मात्र सरकारी तालाब है तथा इस क्षेत्र का एकमात्र प्रमुख तालाब है. एक समय इसी तालाब से पूरे जगन्नाथपुर में सिंचाई का कार्य होता था. जो प्रखंड कार्यालय के पीछे लाबाब से लेकर मौलानगर, रहीमाबाद, उरांवसाई, जगन्नाथपुर के तमाम टोला मोहल्ला के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता था. लेकिन कुछ लोगों द्वारा घर, शौचालय बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है. उसी कारण सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा है. वहीं, दुर्गा पूजा भी आ गया है. पानी इतना गंदा हो गया है कि मां का विसर्जन करने का कोई विकल्प ही नहीं बचा है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : माटी, पूंजी व मार्केट के अभाव में सिसक रहे हैं पुश्तैनी धंधे से जुड़े कुम्हार
तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाए – मनोज निषाद

राम मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी सदस्य मनोज निषाद ने कहा कि जगन्नाथपुर का एकमात्र प्रमुख तालाब यही है. आज इस तालाब का अस्तित्व खत्म होते जा रहा है. पानी बहुत ही कम है. इसी तालाब से एक समय सिंचाई का काम, मछली पालन का काम होता था. साथ ही छठ पूजा, दुर्गा पूजा जितने भी पर्व होते हैं उनकी प्रतिमा इसी तालाब में विसर्जित होती थी. प्रशासन से मांग है की तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाए.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली : फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला,चार की मौत, 2 हालत गंभीर
[wpse_comments_template]