Search

जगन्नाथपुर : रस्सेल हाई स्कूल में कांग्रेस ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

Jagannathpur (Chandan Kumar) : जगन्नाथपुर रस्सैल उच्च विद्यालय के मैदान में जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरू एवं नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान की अगुवाई में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में जगन्नाथपुर प्रखंड तथा आस पास के कांग्रेस कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सोनाराम सिंकु उपस्थित थे. वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा शामिल हुई. अन्य अतिथि में अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन प्रसाद, नोवामुंडी अंचल अधिकारी सुनील चन्द्र, किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुजूर एवं टीएसआरडीएस के अनिल उरांव उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-electricity-condition-deteriorated-due-to-rain-power-cut-in-the-entire-state-for-3-to-8-hours/">झारखंड

: बारिश में बिजली का हाल खराब, पूरे राज्य में 3 से 8 घंटे तक कट रही बिजली

विश्व आदिवासी दिवस हम सभी के लिए गौरव की बात

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा तथा विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा बिरसा मुंडा, फुलो झानो, पोटो हो, नारा हो तथा जयपाल सिंह मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. उसके बाद पारम्परिक ढ़ोल नगाड़े के साथ रितुई गुंडुई शहीद स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना किया उसके बाद नगर भ्रमण किये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा की विश्व आदिवासी दिवस हम सभी के लिए गौरव की बात है. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-children-and-villagers-of-kulaburu-village-celebrated-world-tribal-day-by-taking-out-an-awareness-rally/">मझगांव

: कुलाबुरु गांव के बच्चों एवं ग्रामीणों ने जागरूकता रैली निकालकर मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

आदिवासी दिवस हर जाति, हर धर्म के लिए है

आदिवासी दिवस सिर्फ आदिवासियों का नहीं बल्कि हर जाति हर धर्म के भाइयों के लिए है. आदिवासियों के पहचान आज जो है हमारे पूर्वजों बिरसा मुंडा, सिदो, कान्हू, पोटो हो, पांडु हो, बडाए हो, नारा हो इन सभी वीर पुरुषों ने हम आदिवासियों को पहचान दिलाया है. साथ ही कहा की विधायक सोनाराम सिंकु ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड बने 22 साल पूरा हो गए फिर भी हमारे समाज को आज भी पहचान नहीं मिला है आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा सरना कोड नहीं मिला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp