Ranchi : झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध बढ़ता जा रहा है. रांची में भी जैन समाज ने मौन रैली निकालकर इसका विरोध किया. मौन रैली अपर बाजार स्थित जैन मंदिर से जाकिर हुसैन पार्क स्थित राजभवन तक निकाली गयी. इसके बाद जैन समाज ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. दिगंबर जैन समाज के पूर्व मंत्री दिगंबर सेठी ने कहा कि आंदोलन कई महीनों से चल रहा है. जैन समाज की मांग है कि सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल ना बनाया जाये. अगर सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करेगी तो जैन समाज का आंदोलन तेज होगा. (पढ़ें, रिबिका">https://lagatar.in/ribika-pahadin-murder-case-dna-test-will-be-done-on-recovered-head/">रिबिका
पहाड़िन हत्याकांड : बरामद सिर का होगा डीएनए टेस्ट)
पहाड़िन हत्याकांड : बरामद सिर का होगा डीएनए टेस्ट)
सम्मेद शिखर की भूमि पूजनीय, पर्यटन स्थल बनाना उचित नहीं
alt="" width="600" height="400" />
जितेंद्र जैन ने कहा कि सम्मेद शिखर जैन समाज का सदियों से आस्था का केंद्र रहा है. इस जगह पर तीर्थ शंकर और ऋषि-मुनियों ने तपस्या कर मोक्ष प्राप्त किया. सम्मेद शिखर का कन-कन पवित्र है. जहां की भूमि पूजनीय है, अगर उस स्थल को पर्यटन स्थल बनायेंगे तो यह कतिपय मंजूर नहीं होगा. पर्यटन स्थल और तीर्थ स्थल दोनों के भाव अलग होते हैं. अगर आप किसी मंदिर में जाते हैं तो पूरी निष्ठा और भाव के साथ जाते हैं. लेकिन अगर आप पर्यटन स्थल जाते हैं तो आप मौज मस्ती करने जाते हैं. जैन समाज का धार्मिक स्थल मौज मस्ती के लिए नहीं है.
इसे भी पढ़ें : सपनों">https://lagatar.in/coaching-institute-playing-with-dreams/">सपनों
से खेलते कोचिंग संस्थान
से खेलते कोचिंग संस्थान
पर्यटन स्थल बनने से धार्मिक स्थल की पवित्रता होगी नष्ट
alt="" width="1280" height="853" />
सम्मेद शिखर सार्वजनिक तीर्थ स्थल है. जैन समाज नंगे पांव पर्वत पर दर्शन करने जाते हैं. पर्यटन स्थल बनने से धार्मिक स्थल की पवित्रता को नष्ट हो जायेगी. जो जैन समाज को कतई मंजूर नहीं होगा. सरकार से नम्र निवेदन है कि इसे तीर्थ स्थल ही रहने दिया जाये, पर्यटन स्थल ना बनाया जाये.
इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/big-action-against-illegal-liquor-trader-14778-liters-of-liquor-recovered-in-4-days-159-people-arrested/">अवैध
शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 दिनों में 14778 लीटर शराब बरामद, 159 लोग गिरफ्तार
शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 दिनों में 14778 लीटर शराब बरामद, 159 लोग गिरफ्तार
पर्यटन मंत्री ने कहा-जो बेहतर होगा वही निर्णय लिया जायेगा
सम्मेद शिखर मामले को लेकर पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में है. वे इसे देख रहे हैं. जो बेहतर होगा वही निर्णय लिया जायेगा. सामाजिक कार्यकर्ता अजय जैन ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह हमारी आस्था का विषय है. यह तीर्थंकरों का मोक्ष स्थल है. इसे पर्यटन स्थल से मुक्त किया जाये.
जल्द से जल्द मामले पर संज्ञान ले सरकार
alt="" width="1280" height="853" />
चेतन जैन ने बताया कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले पर संज्ञान ले. सम्मेद शिखर जैन समाज का प्रमुख आस्था का केंद्र है. भारत में सभी धर्म और आस्था के लोग रहते हैं. जैसे हिंदुओं के लिए वैष्णो देवी है. सिखों के लिए अमृतसर का स्वर्ण मंदिर है. इसी तरह जैनों के लिए सम्मेद शिखर है. सरकार इसको जल्द धार्मिक तीर्थ स्थल घोषित करे.
इसे भी पढ़ें : 31">https://lagatar.in/budget-session-will-start-from-january-31-finance-minister-will-present-union-budget-on-february-1/">31
जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगी यूनियन बजट
जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगी यूनियन बजट
[wpse_comments_template]

Leave a Comment