Search

जयपुर: वैक्स म्यूजियम में क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की मोम प्रतिमा आएगी नजर

Jaipur : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अब इतिहास में एक और उपलब्धि जोड़ने जा रही हैं. जयपुर वैक्स म्यूजियम में उनकी मोम की प्रतिमा बनाने की औपचारिक शुरुआत हो गई है. इस उपलब्धि के साथ हरमनप्रीत कौर विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिनकी मोम की प्रतिमा तैयार की जा रही है.

 

जयपुर वैक्स म्यूजियम की विशेषज्ञ टीम ने हाल ही में हरमनप्रीत कौर से मुलाकात की, जहां उनकी प्रतिमा के लिए पूरे शरीर का विस्तृत माप, चेहरे के भाव, हाव-भाव और चलने-फिरने की शैली तक को बारीकी से रिकॉर्ड किया गया. यह प्रक्रिया करीब डेढ़ घंटे तक चली. इस दौरान हरमनप्रीत बेहद सहज और सहयोगी रहीं.

 

म्यूजियम के क्यूरेटर और संस्थापक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि हरमनप्रीत कौर ने अपनी मोम की प्रतिमा को लेकर खासा उत्साह जताया. उन्होंने म्यूजियम प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपने परिवार के साथ प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होंगी.

 

इस मुलाकात के दौरान उन्होंने म्यूजियम के भव्य शीश महल की भी तारीफ की और मोम की प्रतिमा बनाने की कला व तकनीक को जानने में गहरी रुचि दिखाई.

 

जयपुर वैक्स म्यूजियम के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि जयपुर वैक्स म्यूजियम की नीति सदैव से ही चर्चित या विवादित हस्तियों की बजाय प्रेरणादायक व्यक्तित्वों की प्रतिमाएं बनाने की रही है. हरमनप्रीत कौर का व्यक्तित्व युवतियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी प्रतिमा आने वाले समय में म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगी.

 

उन्होंने बताया कि हरमनप्रीत से पहले म्यूजियम में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, साइना नेहवाल और संदीप सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मोम प्रतिमाएं पहले से मौजूद हैं. ऐतिहासिक 300 वर्ष पुराने धरोहर स्थल में स्थित यह म्यूजियम पहले से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp