Search

इंडिया अलायंस की बैठक से दूर रही टीएमसी, SIR के विरोध में जनमत जुटाने की तैयारी, मालदा-मुर्शिदाबाद  में 3-4 को रैली

 New Delhi :   संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले आज सोमवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस ने संसद भवन परिसर स्थित कार्यालय में बैठक की. कांग्रेस ने अपने सहयोगियों के साथ साझा रणनीति तैयार करने के लिए बैठक बुलाई थी, लेकिन  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बैठक में शामिल नहीं हुई.

 

 

टीएमसी का बैठक में शामिल नहीं होना कई सवाल खड़े कर गया. बैठक में राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव सहित अन्य शामिल हुए. खबरों के अनुसार कांग्रेस पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी के खिलाफ लड़ने की कवायद में जुटी हुई है.

 

ऐसे में शीतकालीन सत्र के समय दिल्ली में उनके(कांग्रेस) साथ मंच साझा करने से तृणमूल कांग्रेस  बच रही है. टीएमसी की बैठक से गैरहाज़िर रहना विपक्षी एकता की सेहत के लिए ठीक नहीं है. सूत्रों के अनुसार  टीएमसी जहां देखेगी कि उसके  क्षेत्रीय हित प्रभावित हो रहे हैं,  वहां उसकी टीएमसी एकला चलो... वाली रहेगी. 

 

जान लें कि प बंगाल में जारी SIR का  टीएमसी लगातार विरोध कर रही है. हालांकि विरोध के बावजूद एसआईआर की प्रक्रिया जारी है.       एसआईआर के विरोध में जनमत जुटाने के  लिए ममता बनर्जी चुनावी मोड में लगातार रैलियां शुरू करने जा रही हैं  

 

खबर है कि  इसी सप्ताह ममता बनर्जी मालदा और मुर्शिदाबाद में 3 और 4 दिसंबर को विशाल रैलियां करेगी. और फिर 9 दिसंबर को कूच बिहार में रैली करेंगी.

 

ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह  मतुआ  समुदाय के प्रभाव वाले इलाके बोनगांव में एसआईआर के खिलाफ रैली की थी.   रैली में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि एसआईआर का इस्तेमाल परिवारों को डराने के लिए किया जा रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp