Search

जयराम रमेश का तंज, मोदी जी को ‘TOP’ की पड़ी थी, अब भारत को ‘CAP’ से राजनीतिक चुनौतियां

Lagatar Desk :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से होने वाले निर्यात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद देश की सियासत गरमा गई है. इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए इसे भारत की विदेश नीति की नाकामी बताया है. कांग्रेस ने दावा किया कि भारत को अब CAP यानी चीन, अमेरिका और पाकिस्तान से उत्पन्न राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री कभी देश में टमाटर, प्याज और आलू की बढ़ती कीमतों को लेकर 'TOP' चुनौती की बात करते थे. लेकिन आज CAP (चीन, अमेरिका, पाकिस्तान) भारत के लिए कहीं बड़ी राजनीतिक चुनौती बन चुके हैं.

 

जयराम ने ट्रंप के रुख को बताया खतरनाक

जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ट्रंप का भारत के प्रति रवैया लगातार आक्रामक और असंतुलित होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 10 मई से अब तक 30 बार यह दावा किया है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया.

 

आगे कहा कि 18 जून को ट्रंप ने  व्हाइट हाउस में पाकिस्तान सेना प्रमुख और आतंकी हमले के आरोपी के साथ लंच किया. वहीं 30 जुलाई को उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ व  रूस से भारत की तेल व रक्षा खरीद पर अतिरिक्त पेनल्टी लगा दी. साथ ही, ईरान से संबंध रखने के आरोप में न्यूनतम 6 भारतीय कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाए.

 

जयराम ने आगे लिखा कि इसी दिन ट्रंप ने पाकिस्तान को तेल-गैस अन्वेषण में अमेरिकी मदद देने की घोषणा की. यह उस वित्तीय सहायता से अलग है, जो वे पहले ही पाकिस्तान को IMF और वर्ल्ड बैंक से दिलवा चुके हैं.

 

निजी संबंधों की राजनीति पर उठाये सवाल

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने ट्रंप और शी जिनपिंग दोनों के साथ निजी दोस्ती पर भरोसा किया, लेकिन अब यही दोस्ती भारत के लिए रणनीतिक जोखिम बन गई है. कहा कि इन दोनों नेताओं को अच्छी तरह समझ आ गया है कि कैसे मोदी जी के अहंकार और आत्ममुग्ध स्वभाव का फायदा उठाया जा सकता है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp