Ranchi : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के विवादित कुलपति ने एके सिंह कॉलेज के साइंस फैकल्टी की मान्यत रद्द कर दी है. इससे कॉलेज में एडिमिशन ले चुके 1000 छात्रों की परेशानियां बढ़ गयी है. मान्यता रद्द करने के लिए निर्धारित क्षमता से अधिक एडमिशन को आधार बनाया गया है. हालांकि एफिलियेटेड कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों की संख्या निर्धारित नहीं है.
कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि है कि विश्वविद्यालय ने एके सिंह कॉलेज के साइंस फेकल्टी को अस्थायी मान्यता देने के लिए निरीक्षण समिति का गठन किया था. समिति ने कॉलेज में 2025-29 तक के लिए साइंस के शैक्षणित सत्र को मान्यता नहीं देने की अनुशंसा की.
निरीक्षण समिति ने कॉलेज में साइंस के सभी विषयों में आवश्यक्ता से अधिक एडमिशन किये जाने का उल्लेख किया है. छात्रों की संख्या के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कम बतायी गई है. समिति ने NEP-2020 के अनुरूप लाइब्रेरी में किताबों की जरूरत बतायी है. निरीक्षण समिति द्वारा की गयी अनुशंसा के आलोक में विश्वविद्यालय की Affiliation and New Teaching programme committee ने 2025-29 के लिए साइंस फैकल्टी को अस्थायी मान्यता नहीं देने का फैसला किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment