Search

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जेसीओ समेत सेना के 5 जवान शहीद

Jammu & Kashmir : पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जिसमें 5 जवान के शहीद होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ चमरेर जंगल में हुई है. जहां पर सुरक्षाबलों के द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें 4 जवान घायल हो गये थे. सभी घायलों को अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन जवानों को बचाया नहीं जा सका. इसे भी पढ़ें -  चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-villager-who-went-to-see-his-farm-was-slammed-to-death-by-a-wild-elephant/">चाकुलिया:

अपना खेत देखने गए ग्रामीण को जंगली हाथी ने पटककर मार डाला

आतंकी एलओसी पार कर चमरेर के जंगल में घुसपैठ

बताया जा रहा है कि एजेंसियों से सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि मुगल रोड के पास चमरेर में आतंकियों ने घुसपैठ की है. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया. इसी ऑपरेशन के दौरान  5 जवान शहीद हो गये है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकी एलओसी पार कर चमरेर के जंगल में घुसपैठ किये हुए है. ये जंगल से बाहर न जा सकें, इसके लिए पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. अभी भी एनकाउंटर जारी है. जंगल में अभी भी तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-even-now-the-priest-has-kept-the-old-tradition-alive-in-the-naxal-affected-digha-panchayat-of-saranda/">किरीबुरु

: सारंडा के नक्सल प्रभावित दीघा पंचायत में अब भी पुजारी ने पुरानी परंपरा को रखा है जिंदा

सुबह से ही ऑपरेशन चलाया जा रहा

बता दें कि आतंकियों के खिलाफ आज सुबह से ही ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आज सुबह सुरक्षाबलों ने अनंतनाग और बांदीपोरा में एक-एक आतंकी को ढेर कर दिया. अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक जवान भी घायल हुए हैं. बांदीपोरा में जिस आतंकी को मारा गया उसका नाम इम्तियाज डार था. जो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था. इसे भी पढ़ें - लखीमपुर">https://lagatar.in/yogi-government-scared-of-congresss-agitation-on-lakhimpur-incident-rajesh-thakur/">लखीमपुर

घटना पर कांग्रेस के चलाए आंदोलन से डरी योगी सरकार : राजेश ठाकुर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp