Jammu/Kashmir : जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आज मंगलवार को भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ है. अर्धकुंवारी ( कटरा) के पास पहाड़ी पर जोरदार धमाके के साथ अचानक लैंड स्लाईड हुई. भूस्खलन की घटना वहां हुई है, जिस रास्ते से हजारों श्रद्धालु हर दिन मां वैष्णो देवी के दरबार में जाते हैं.
#WATCH | J&K: At least five people died and 10-11 injured in a landslide that occurred near Inderprastha Bhojnalaya at Adhkwari in Katra. Visuals from CHC Katra where the bodies and injured people have been brought. pic.twitter.com/3050IkeyCE
— ANI (@ANI) August 26, 2025
#WATCH | J&K: Incessant heavy rainfall wreaks havoc in Jammu, disrupting normal life. Visuals from Gadigarh area of Jammu as people are being rescued by the Indian Army. pic.twitter.com/ujiKxDU3mq
— ANI (@ANI) August 26, 2025
#WATCH | Jammu, J&K: Road near the fourth Tawi bridge has been washed away as waterbodies swell following incessant heavy rainfall.
— ANI (@ANI) August 26, 2025
Visuals from the spot. pic.twitter.com/O9bsdkCani
पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक पर आ गिरे. भूस्खलन होने से इसके मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई गयी है. पांच लोगों की मौत होने की सूचना है. कई श्रद्धालु घायल हो गये हैं, जिन्हें कटरा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसा होते ही श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच गयी है. ट्रैक पर चल रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.
बारिश के बीच सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को रस्सियों और बैरिकेडिंग की मदद से निकाल रहे हैं. खबर है कि जम्मू शहर के सुंजवां इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिये जाने की सूयना है. अर्धकुंवारी से भवन तक का मार्ग बंद कर दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment