Search

जम्मू-कश्मीर : माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाईड, पांच श्रद्धालुओं की मौत, कई मलबे में दबे

Jammu/Kashmir : जम्मू  स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आज मंगलवार को भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ है. अर्धकुंवारी ( कटरा) के पास पहाड़ी पर जोरदार धमाके के साथ अचानक लैंड स्लाईड हुई.  भूस्खलन की घटना वहां हुई है, जिस रास्ते से हजारों श्रद्धालु हर दिन मां वैष्णो देवी के दरबार में जाते हैं.  

 

 

 

 

पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक पर आ गिरे. भूस्खलन होने से इसके मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई गयी है. पांच लोगों की मौत होने की सूचना है. कई श्रद्धालु घायल हो गये हैं,  जिन्हें कटरा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया है.  

 

हादसा होते ही श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच गयी है.  ट्रैक पर चल रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. 

 


बारिश के बीच सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को रस्सियों और बैरिकेडिंग की मदद से निकाल रहे हैं. खबर है कि  जम्मू शहर के सुंजवां इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. 


 
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिये जाने की सूयना है. अर्धकुंवारी से भवन तक का मार्ग बंद कर दिया गया है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp