Search

राहुल गांधी ने कहा, पीएम तय करते हैं, इलेक्शन कमिश्नर कौन बनेगा, ऐसा कानून वोट चोरी करवाने के लिए बनाया

Patna :   कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा आज बिहार के मधुबनी पहुंची. यहां आयोजित एक सभा में कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला. कहा कि अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि भाजपा सरकार 40-50 साल तक चलेगी. तो, मुझे सोचने पर विवश होना पड़ा कि उन्हें कैसे पता कि वे 40-50 साल तक सत्ता में रहेंगे?  यह एक अजीब बयान था.

 

 

 

 

 राहुल ने कहा कि आज देश  के सामने सच्चाई सामने आ गयी है कि वे (भाजपा) वोट चोरी करते हैं. इसकी शुरुआत गुजरात से हुई, फिर 2014 में यह राष्ट्रीय स्तर पर आया और फिर दूसरे राज्यों में भी.

 

राहुल ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता, मैं तभी कुछ कहता हूँ जब मेरे सामने तथ्य होते हैं. आजादी से पहले जब लोगों के पास वोट नहीं था, तो कोई अधिकार भी नहीं थे.  दलितों, पिछड़ों की सिस्टम में कोई भागीदारी नहीं थी, लेकिन आजादी के बाद संविधान ने सभी को हक और भागीदारी दी. इसलिए, जिस दिन वोट का अधिकार ख़त्म हो गया, उस दिन से लोगों के पास कोई शक्ति नहीं बचेगी. 

 

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री तय करते हैं कि इलेक्शन कमिश्नर कौन बनेगा? वहां विपक्ष के नेता की एक नहीं सुनी जाती.  2023 में भाजपा ने नया कानून बनाया कि इलेक्शन कमिश्नर पर कोई केस नहीं किया जा सकता.  सवाल है कि  ऐसा कानून क्यों बनाया गया?  

 

राहुल ने कहा कि इसका  जवाब है, वोट चोरी करवाने के लिए. अगर वोट और संविधान नहीं रहेगा तो लोग कुछ नहीं कर पाएंगे.  नरेंद्र मोदी अभी वोट और संविधान से डरते हैं, लेकिन अगर वोट चोरी पूरी हो गयी तो वो अपने घर पर बैठ जाएंगे. आपको दिखेंगे भी नहीं। 

 


राहुल गांधी ने कहा,  मेरे द्वारा की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर किसी भी भाजपा नेता ने अपनी टिप्पणी नहीं दी, खासकर जब वे हर चीज पर टिप्पणी करते हैं.  पीएम मोदी और अमित शाह ने एक शब्द भी नहीं कहा.  एक चोर हमेशा चुप रहता है क्योंकि वह जानता है कि वह पकड़ा गया है. इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा कि संविधान कहता है कि प्रत्येक भारतीय को वोट देने का अधिकार है. 

 


पिछले चुनाव में भाजपा  के बड़े-बड़े नेताओं ने कहा कि हम संविधान बदल देंगे.  तब हमने कहा, सपने मत देखो. संविधान को कोई ताकत नहीं बदल सकती.  सच्चाई यही है कि ये वोट चोरी कर संविधान को ख़त्म करने में लगे हुए हैं।. याद रखिए आरएसएस  के लोग तिरंगे को सैल्यूट नहीं करते थे.  

 

वे लोग अभी भी तिरंगे के लिए दिखावे में खड़े होते हैं, लेकिन उनके दिल में कुछ और है, बाहर कुछ और. एक बार आपका वोट छिन गया तो राशन, घर, जमीन सब चला जाएगा. देश में लोग अपने अधिकार के लिए लड़ पाते हैं, क्योंकि उनके पास वोट और संविधान की ताकत है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp