ने आरसीपी सिंह को भेजा नोटिस, अकूत संपत्ति का मांगा जवाब इसे भी पढ़ें - चार">https://lagatar.in/four-weeks-later-foreign-exchange-reserves-increased-funds-increased-by-2-4-billion-gold-reserve-reached-39-642-billion/">चार
सप्ताह बाद विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा, 2.4 अरब डॉलर बढ़ा कोष, 39.642 अरब डॉलर पहुंचा गोल्ड रिजर्व
हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे में किसी तरह की कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल 8 स्टूडेंट्स घायल हो गये है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें - TVNL">https://lagatar.in/coal-runs-out-in-tvnl-production-may-stop-anytime/">TVNLमें कोयला खत्म, कभी भी बंद हो सकता है उत्पादन!
बस बरमीन गांव से उधमपुर जा रही थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा उधमपुर जिले के मसोरा के पास हुआ है. जहां एक मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी है. मिनी बस में 8 छात्र सवार थे. जानकारी के मुताबिक बस बरमीन गांव से उधमपुर जा रही थी.सभी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें - उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-presidential-election-voting-today-there-is-a-contest-between-jagdeep-dhankhar-and-margaret-alva/">उपराष्ट्रपतिचुनाव : वोटिंग आज, जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच है मुकाबला [wpse_comments_template]

Leave a Comment