Search

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला , तीन जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

J&K : जम्मू-कश्मीर के राजौरी से 25 किलोमीटर दूर सेना की एक कंपनी ऑपरेटिंग बेस पर आंतकियों ने हमला किया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गये. जबकि जवानों ने 2 आंतकियों को मार गिराया. सेना के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे है. हमले की जानकारी भारतीय सेना के एक अधिकारी ने दी है पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-raided-and-seized-69-bottles-of-illegal-english-liquor-sent-the-operator-to-jail/">आदित्यपुर

: पुलिस ने छापेमारी कर 69 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब किया जब्त, संचालक को भेजा जेल
इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-august-11-ranchi-hui-water-paani-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।11 अगस्त।।ED की 22 जगहों पर छापेमारी।।वजूद के लिए संघर्ष करे आदिवासी-हेमंत।।हमें कमजोर न समझे केंद्र:भूपेश।।PM का काला जादू अटैक।।नीतीश सरकार समय से पहले गिरेगी-सुमो।।रांची हुई पानी-पानी।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

आतंकियों ने सेना कैंप में घुसने की कोशिश की 

जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने कहा बताया कि राजौरी जिले के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप फेंस को किसी ने पार करने की कोशिश की. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं हैं. एनकाउंटर में 2 आतंकवादी मारे गए और सेना के 2 जवान घायल हुए हैं. जिसके बाद दारहल थाने से 6 किमी दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गये हैं. इसे भी पढ़ें - चांडिल">https://lagatar.in/chandil-diarrhea-outbreak-in-dumra-village-two-girls-found-infected-with-diarrhea-in-health-checkup/">चांडिल

: डुमरा गांव में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य जांच में दो बच्चियां मिली डायरिया से संक्रमित

जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे

बताया जा रहा है कि आतंकवादी फिदायीन हमले की फिराक में थे. वे आर्मी कैंप के अंदर जाने का कोशिश कर रहे थे. जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है. जवानों ने आंतकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमले के बाद इलाकों नें जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे है. इसे भी पढ़ें - रक्षाबंधन">https://lagatar.in/feed-this-delicious-dish-to-your-brother-on-rakshabandhan/">रक्षाबंधन

पर अपने भाई को खिलाये ये स्वादिष्ट पकवान

लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गये थे

गौरतलब है कि बीते दिन बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गये थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसे भी पढ़ें - नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-girls-of-dav-gua-tie-self-made-rakhis-to-cisf-jawans/">नोवामुंडी

: डीएवी गुवा की छात्राओं ने सीआईएसएफ के जवानों को बांधी स्वनिर्मित राखियां [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp