Search

जम्मू-कश्मीर : टारगेट किलिंग का सिलसिला जारी, कुलगाम जिले में महिला टीचर की हत्या, बोले फारुख अब्दुल्ला, सब मारे जायेंगे

Srinagar : जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग रुक नहीं रही है. आज खबर आयी कि कुलगाम जिले में आतंकियों ने पीएम पैकेज पर भर्ती हुई एक महिला टीचर की हत्या कर दी. वह कुलगाम में टीचर थी. 1990 में हुए पलायन के बाद उसे पीएम इम्लॉयमेंट पैकेज के तहत फिर से कश्मीर में नौकरी दी गयी थी. जानकारी के अनुसार अज्ञात आतंकियों ने आज मंगलवार सुबह उसके स्कूल में ही उसे गोली मार दी. उसे कुलगाम के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान रजनी नाम की महिला के रूप में हुई है. वह सांबा की रहने वाली थीं. इसे भी पढ़ें : Ukraine-Russian">https://lagatar.in/ukraine-russian-war-reports-of-more-than-30-thousand-russian-soldiers-killed-32-journalists-also-reported-killed/">Ukraine-Russian

War : 30 हजार से अधिक रूसी सैनिकों के मारे जाने की रिपोर्ट, 32 जर्नलिस्टों के भी मारे जाने की खबर

अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गयी  

कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार आतंकियों ने कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में स्थित हाई स्कूल की टीचर को आज सुबह गोली मारी. कुलगाम के जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थितियां हैं. हमलावर मौके से भागने में सफल हो गये. अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गयी है. वहां पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. घटना के बाद इलाके में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है. इसे भी पढ़ें :  जेपी">https://lagatar.in/jp-nadda-made-it-clear-gyanvapi-and-mathura-issue-is-different-from-ram-temple-the-matter-will-be-resolved-through-court-constitution/">जेपी

नड्डा ने साफ किया, ज्ञानवापी और मथुरा मुद्दा राम मंदिर से अलग, कोर्ट-संविधान के जरिए मामले का हल निकलेगा

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर सवाल

कुलगाम की घटना ने घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. जिस महिला को आतंकियों ने गोली मारी है, उसे पीएम स्पेशल इम्पलॉयमेंट पैकेज पर घाटी में भेजा गया था. इस महिला का परिवार 1990 में घाटी से पलायन कर गया था. इस माह पीएम स्पेशल इम्पलॉयमेंट पैकेज पर भर्ती हुए किसी कर्मचारी की हत्या की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 12 मई को आतंकियों ने बडगाम की चाडूरा तहसील में राहुल भट को गोली मार दी थी.

उमर अब्दुल्ला ने  महिला टीचर की हत्या पर दुख जताया

महिला टीचर की हत्या पर प्रदेश के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला का बयान आया है. उनसे हिंदू महिला टीचर के मर्डर पर सवाल किया गया था, इसपर फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि सब मारे जायेंगे. जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने भी महिला टीचर की हत्या पर दुख जताया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, भारत सरकार दावा कर रही है कि कश्मीर की स्थिति सामान्य है. बावजूद इसके नागरिकों की हत्या हो रही है. यह चिंता की बात है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, इस कायराना एक्ट की निंदा करती हूं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp