पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शाषण लगाने की मांग की, कहा- राज्य नहीं संभल रहा तो सीएम दें इस्तीफा
मौलाना दाऊदी बरेलवी विद्वान कहे जाते हैं
पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर से दो प्रमुख धार्मिक उपदेशकों मौलाना अब्दुल राशिद दाऊदी और मौलाना मुश्ताक अहमद वीरी को हिरासत में लिया गया था. मौलाना दाऊदी बरेलवी विद्वान कहे जाते हैं. वे दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में तहरीक ए सौतुल औलिया संगठन के प्रमुख हैं. वीरी अनंतनाग में जमीयत अहले हदीस के धार्मिक नेता है. खबर है कि उन्हें 2019 में भी PSA के तहत गिरफ्तार किया गया था. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-many-news-and-videos-including-happened-capt/">सुबहकी न्यूज डायरी।।20 सितंबर।।विधि व्यवस्था को लेकर BJP आक्रामक।।1932 को लेकर मधु कोड़ा सख्त।।1932 के तीर को JMM की ओर मोड़ रही BJP।।झा.RJD प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर घमासान।।BJP के हुए कैप्टन।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
जमात-ए-इस्लामी के पांच कार्यकर्ता भी गिरफ्तार किये गये
पुलिस ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के पांच कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. जमात-ए-इस्लामी के पूर्व प्रवक्ता जाहिद अली, दक्षिण कश्मीर से प्रमुख धार्मिक उपदेशक सरजन बरकती और स्थानीय औकाफ अध्यक्ष नजीर अहमद खान भी गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं. इन पर PSA के तहत मामला दर्ज किया गया. जान लें कि PSA में मुकदमा चलाये बिना किसी को भी दो साल जेल में डाला जा सकता है.घाटी में सिनेमाघर खोलने का विरोध कर सकते थे
सूत्रों के अनुसार आशंका जताई गयी थी कि ये नेता कश्मीर में सिनेमा हॉल खोलने का विरोध कर सकते थे. बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दक्षिण कश्मीर में दो सिनेमाघरों का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसे कभी आतंकवाद का गढ़ माना जाता था. जानकारी के अनुसार श्रीनगर में भी एक बड़ा सिनेमाघर जल्द ही खुलेगा. बता दें कि इस्लामी प्रचारक आमतौर पर कश्मीर में सिनेमा और शराब की दुकानों का विरोध करते हैं.J&K | Kashmir`s first multiplex is all set to open today. J&K LG Manoj Sinha will Inaugurate the multiplex. With the opening of this, Kashmiris will get a chance to see movies on the big screen after more than three decades. pic.twitter.com/9jOy1JhcJQ
">https://t.co/9jOy1JhcJQ">pic.twitter.com/9jOy1JhcJQ
— ANI (@ANI) September">https://twitter.com/ANI/status/1572082736172789762?ref_src=twsrc%5Etfw">September
20, 2022
















































































Leave a Comment