Search

जम्मू-कश्मीर : केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में, पुलिस ने कई मौलवियों को गिरफ्तार किया

NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर को लेकर एक्शन में है. खबरों के अनुसार पुलिस ने कई प्रमुख इस्लामिक विद्वानों और मौलवियों को गिरफ्तार किया है. मौलवियों पर जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत कार्रवाई की गयी है. सूत्रों के अनुसार कुछ को कश्मीर से बाहर के जेलों में भेजा गया है. पुलिस का आरोप है कि ये लोग युवाओं को भड़का रहे थे. बता दें कि इस साल यह इस्लामी नेताओं और मौलवियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इसे भी पढ़ें : चिराग">https://lagatar.in/chirag-paswan-demanded-imposition-of-presidents-rule-in-bihar-said-cm-should-resign-if-the-state-is-not-doing-well/">चिराग

पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शाषण लगाने की मांग की, कहा- राज्य नहीं संभल रहा तो सीएम दें इस्तीफा

मौलाना दाऊदी बरेलवी विद्वान कहे जाते हैं

पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर से दो प्रमुख धार्मिक उपदेशकों मौलाना अब्दुल राशिद दाऊदी और मौलाना मुश्ताक अहमद वीरी को हिरासत में लिया गया था. मौलाना दाऊदी बरेलवी विद्वान कहे जाते हैं. वे दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में तहरीक ए सौतुल औलिया संगठन के प्रमुख हैं. वीरी अनंतनाग में जमीयत अहले हदीस के धार्मिक नेता है. खबर है कि उन्हें 2019 में भी PSA के तहत गिरफ्तार किया गया था. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-many-news-and-videos-including-happened-capt/">सुबह

की न्यूज डायरी।।20 सितंबर।।विधि व्यवस्था को लेकर BJP आक्रामक।।1932 को लेकर मधु कोड़ा सख्त।।1932 के तीर को JMM की ओर मोड़ रही BJP।।झा.RJD प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर घमासान।।BJP के हुए कैप्टन।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

जमात-ए-इस्लामी के पांच कार्यकर्ता भी गिरफ्तार किये गये

पुलिस ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के पांच कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. जमात-ए-इस्लामी के पूर्व प्रवक्ता जाहिद अली, दक्षिण कश्मीर से प्रमुख धार्मिक उपदेशक सरजन बरकती और स्थानीय औकाफ अध्यक्ष नजीर अहमद खान भी गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं. इन पर PSA के तहत मामला दर्ज किया गया. जान लें कि PSA में मुकदमा चलाये बिना किसी को भी दो साल जेल में डाला जा सकता है.

घाटी में सिनेमाघर खोलने का विरोध कर सकते थे

सूत्रों के अनुसार आशंका जताई गयी थी कि ये नेता कश्मीर में सिनेमा हॉल खोलने का विरोध कर सकते थे. बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा  दक्षिण कश्मीर में दो सिनेमाघरों का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसे कभी आतंकवाद का गढ़ माना जाता था. जानकारी के अनुसार श्रीनगर में भी एक बड़ा सिनेमाघर जल्द ही खुलेगा. बता दें कि इस्लामी प्रचारक आमतौर पर कश्मीर में सिनेमा और शराब की दुकानों का विरोध करते हैं.

रघुपति राघव भजन गाने पर महबूबा को आपत्ति

श्रीनगर में दक्षिण कश्मीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक और छात्र महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गा रहे हैं. इसका विरोध शुरू हो गया है, क्योंकि इसमें गाने वाली कुछ लड़कियां हिजाब पहने हैं. शिक्षक उन्हें भजन सिखा रहे हैं. वीडियो में करीब दो दर्जन छात्र हाथ जोड़कर गाते देखे जा सकते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा हैं. जम्मू-कश्मीर के कुछ राजनीतिक दलों ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताई है. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अधिकारियों पर केंद्र शासित प्रदेश में हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है. कहा कि धार्मिक विद्वानों को जेल में डाला जा रहा है. स्कूली बच्चों को हिंदू भजन गाने को विवश कर हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा है. [wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp