Search

जमशेदपुर: जिले में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को पशु आपूर्ति के लिये 11 विक्रेता सूचीबद्ध

Dharmendra Kumar Jamshedpur :  मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के चयनित लाभुकों को पशु आपूर्ति करने के लिये गव्य विकास विभाग द्वारा राज्य स्तर पर 121 पशु विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के लिये 11 पशु व्यापारी व विक्रेता शामिल हैं. इस संबंध में जिला गव्य तकनीकी पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सभी पशु विक्रेताओं को 23 फरवरी से 16 मार्च तक सभी प्रखंडों में पशु मेला लगाने का निर्देश दिया गया है. जिससे योजना के लाभुक अपनी पसंद के अनुसार पशुओं का चयन कर सकें. इसे भी पढ़ें: ऑफलाइन">https://lagatar.in/10th-12th-board-exam-will-be-offline-supreme-court-dismisses-petition-to-ban/">ऑफलाइन

होगी 10वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षा, रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

लाभुकों के खाते में अनुदान की राशि भेज दी गई

उन्‍होंने बताया कि इस संबंध में पशु विक्रेताओं को मेला से संबंधित जानकारी विभाग को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत दो गाय के लिए 380 लाभुक एवं कामधेनु डेयरी फार्मिग पांच गाय (मिनी डेयरी) एवं 10 गाय के लिये 60 लाभुकों का चयन किया गया है. लाभुकों को सूचीबद्ध पशु विक्रेताओं से ही पशुधन खरीदना है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चयनित लाभुकों के खाते में अनुदान की राशि भेज दी गई है.

पूर्वी सिंहभूम जिले के लिये सूचीबद्ध पशु व्यापारी व विक्रेता

महेंद्र सिंह-बर्मामाइंस, सतीश कुमार-छोटा गोविन्दपुर, राहुल कुमार सिंह-साकची हाथी घोडा मंदिर, दशरथ यादव-भुईयांडीह, रवि शंकर-जुगसलाई, महताब आलम-साकची टीबी अस्पताल, संनाथ पात्र-बहरागोड़ा, नित्यानद सिंह-धालभूमगढ़, बबलू कुमार- जुगसलाई फाटक,  मोहन यादव-भुईयांडीह और अफसर मुमताज़-बांधडीह पोटका को पूर्वी सिंहभूम जिले के लिये सूचीबद्ध पशु व्यापारी व विक्रेता में शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jjdd-ahah-jamshedpur-in-getilata-of-potka-six-miscreants-riding-bikes-demanded-50-thousand-extortion-from-the-advocate/">जमशेदपुर

: पोटका के गीतिलता में बाइक सवार छह बदमाशों ने अधिवक्ता से मांगी 50 हजार रंगदारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp