Search

जमशेदपुर: निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 135 लोगों की हुई जांच, 9 में पाया गया मोतियाबिंद

Jamshedpur :  व्यक्तित्व विकास संस्थान की ओर से रविवार को मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14, साबरी मस्जिद के समीप नूर कॉलोनी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 135 लोगों के नेत्र की जांच की गई. इस दौरान 9 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया. संस्थान के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि जिन लोगों में मोतियाबिंद पाया गया है. उन सभी का 21 फरवरी को तामोलिया स्थित पूर्णमा नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन होगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-taunting-mother-in-laws-daughter-in-law-is-also-domestic-violence-kk-sinha/">जमशेदपुर:

सास का बहू को ताना मारना भी घरेलू हिंसा- केके सिन्हा

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में संस्था के उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सचिव मनोज कुमार, को-ऑर्डिनेटर रूबी गोराई एवं फरहत जहां के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे. मरीजों के नेत्रों की जांच पूर्णिमा नेत्रालय के मो. नौशाद एवं रेणु के द्वारा किया गया. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-golmuri-miscreants-fired-at-the-door-of-the-house-shell-recovered/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में बदमाशों ने घर के दरवाजे पर की फायरिंग, खोखा बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp