Search

Jamshedpur :  भाजमो बारीडीह मंडल में 15 बूथ संयोजक नियुक्त

  • मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) बारीडीह मंडल सेक्टर 3 की बूथ समिति का गठन करने के लिए गुरुवार को बैठक हुई. जिला स्कूल बारीडीह बस्ती में हुई बैठक की अध्यक्षता बारीडीह मंडल के अध्यक्ष विजय नारायण सिंह ने की. बैठक में सेक्टर 3 के भवन प्रभारियों की उपस्थिति में आपसी सहमति से 15 बूथ संयोजक बनाए गए है. सभी बूथ अध्यक्षों को बूथ समिति का गठन करने का निर्देश गया है. इसे भी पढ़ें :  Patamada">https://lagatar.in/patamada-change-resolution-meeting-of-jbkss-concluded-in-katin-patamada/">Patamada

: पटमदा के काटिन में जेबीकेएसएस की बदलाव संकल्प सभा संपन्न
25 अगस्त को पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में सभी को भारी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है. बैठक में भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला मंत्री राजेश कुमार, मृत्युंजय पांडे, रूपेश राय, आईडी सिंह, उमेश सिंह, कपिल मुनि चौबे, दीपक कुमार, गौतम कुमार, बिनोद कुमार, मनदीप यादव, गीता कुंडू, युवराज कात्यान, राज कुमार ठाकुर, राकेश कुमार सिंह, राज कुमार भारती, शशिकांत तिवारी, पंकज कुमार, छबिकांत, सुखदेव सिंह उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन मृत्युंजय पांडे ने किया. इसे भी पढ़ें :  Bahragora">https://lagatar.in/bahragora-administrations-action-creates-stir-among-sand-mafias/">Bahragora

:  प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp