देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंक, बीमा और डाकघर में रहा काम ठप, लोगों को हुई परेशानी
मनीष गर्ग के भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु
[caption id="attachment_277588" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="295" /> भजन प्रस्तुत करती कलाकार.[/caption] जीण माता परिवार के वार्षिक महोत्सव में जयपुर के आमंत्रित कलाकार मनीष गर्ग ने भजनों की अमृत वर्षा की. स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल ने भी मंच का सफल संचालन किया तथा भजन प्रस्तुत किए. प्रमुख भजनों में म्हारी मां का लाडला...., सजा है प्यारा दरबार मईया का...., बांटो जी बधाई जीण माता आयी...., मेरो हाथ पकड़ ले मइया मेरो मन घबरावे..., मइया का चोला हैं रंगलाल..., तकदीर वाले हैं जो मां की करें भक्ति..., माता थारो प्यार बरसो लो बेमुसार..., सबको देती हैं मइया अपने खजाने से...., मेरे सामने मइया जी बैठी हैं..., जा के सर पर हाथ अपनी कुल देवी का होवे...., समेत माता के कई भजन प्रस्तुत किये.
मंगल पाठ में 751 महिलाएं शामिल
[caption id="attachment_277591" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="319" /> महोत्सव में उपस्थित श्रद्धालु.[/caption] इससे पहले दोपहर में 3.30 बजे से गणेश वंदना के साथ श्री जीण शक्ति मंगल पाठ का आयोजन हुआ जिसमें 751 महिलाएं संयुक्त रूप से शामिल हुई. सभी महिलाएं चुनरी ओढ़े हुए राजस्थानी परिधान में थीं. मंगल पाठ का वाचन कोलकाता से आये कलाकार कुमार दीपक एवं करिश्मा चावला ने किया. चुनरी एवं बधाई उत्सव के दौरान ओढ़ों-ओढ़ो म्हारी माता रानी आज भक्त लाया थारी चुंदरी.... और बांटो रे बांटो बधाई जम के भंवरा वाली मईया आयी सिंह चढ़ के..... भजन पर महिलाएं नाचने लगी. मंगल पाठ वाचन के दौरान कलाकारों ने कर लो मंगल पाठ ये तो जीने का सहारा हैं....., मइया मइया बोल सुन ले सी...., ओ पालन हारी..., आओ मां आओ मां मेरे घर जल्दी आओ..., चौंसठ मांगनी ताई थारे मंदिर में रूक जाना..., देखो मंगल शुभ घड़ी आई गंगोसिंह के बजे बधाई.... आदि भजनों की प्रस्तुति दी.
यह थे उपस्थित
मौके पर विधायक मंगल कालिेदी, जीण माता प्रचार समिति रांची के अध्यक्ष एवं झारखंड प्रंतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल तथा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया मौजूद थे. अतिथियों को दुपट्टा और माता का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान गणमान्य समाजसेवी रांची से आये बजरंग सोमनी, शहर के उमेश साह, अरूण बांकरेवाल, अशोक मोदी, मुकेश मित्तल, कमल अग्रवाल, संदीप मुरारका, सांवर मल अग्रवाल आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं भजन गायक महावीर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन दीपक पारिक ने किया.इनका रहा योगदान
इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से संस्था के संस्थापक शंभु खन्ना, अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार रिंगसिया, सचिव सुनील देबुका, संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष विनोद खन्ना, सह सचिव प्रमोद खन्ना, जगदीश खेमका, तुलसी खेमका, मनोज खन्ना, कमल अग्रवाल चिंटु, अनंत अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, पवन संघी, महेश चौधरी, बजरंग अग्रवाल, मनीष खन्ना और आशीष खन्ना समेत श्री जीण माता परिवार के सभी सदस्यगण शामिल थे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-chaiti-fair-will-be-organized-in-maa-bhagwati-temple-kera/">चक्रधरपुर: मां भगवती मंदिर केरा में चैती मेला का होगा आयोजन [wpdiscuz-feedback id="v7i13ic9aw" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment