Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाराद्वारी अमिता अपार्टमेंट निवासी अमित कुमार जैन के घर में चोरों ने हाथ साथ कर दिया. चोरों ने अमित के बंद घर का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार रात की है. घटना की जानकारी अमित को तब हुई जब वह रात 10 बजे अपने घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि घर में लगा ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पास ही लगे सीसीटीवी में चोर की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चोरों ने अन्य दो फ्लैट में भी चोरी करने का प्रयास किया पर उन फ्लैट से उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : किसान सम्मान निधि मिलने की बात कह खाते से निकाल लिए साढ़े 18 हजार
घर में ताला लगाकर बाहर गए थे अमित
अमित ने बताया कि वे शनिवार शाम 6.30 बजे काम से साकची बाजार गये थे. रात 10 बजे घर आने पर पाया कि ताला टूटा हुआ है. चोर ने घर से 15 हजार रुपये नकद और 19.25 लाख के जेवर की चोरी की है. चोरों ने फ्लैट में तीन घरों को निशाना बनाया पर उक्त फ्लैट में बैचलर्स रहते हैं, इसलिए उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. उन्होंने बताया कि उनकी मां मुंबई गई है, जबकि वे घर पर अकेले है. जून माह में ही उन्होंने यह फ्लैट खरीदा था. नवंबर माह में उनकी शादी होने वाली है. इसको लेकर गहने घर पर रखे थे. इधर, सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि चोर सारा सामान एक बोरे में भरकर आराम से जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.