3 मई को शहर में सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री
पूरी शिक्षा व्यवस्था वर्चुअल मोड पर शिफ्ट हुई
[caption id="attachment_301519" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="338" /> डॉ. एनएस राजन.[/caption] इस अवसर पर आइडीएफसी बैंक के सीएमओ सह आइडीएफसी फाउंडेशन के पूर्व सीइओ व ग्रुप सीएचआरओ डॉ. एनएस राजन ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे भी एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्र रह चुके हैं. वे 1983 बैच के स्टूडेंट थे. उन्होंने संस्थान में बिताये अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि कोविड काल के बाद पूरी शिक्षा व्यवस्था वर्चुअल मोड पर शिफ्ट हो गई. लेकिन एक्सएलआरआइ ने दो दशक पूर्व ही इसकी शुरुआत की थी. उन्होने एक्सएलआरआइ को वर्चुअल एजुकेशन का अग्रदूत करार दिया. साथ ही कहा कि जीवन में लचीला बनें. संकट का मुकाबला करने में साहस और दृढ़ विश्वास दिखाएं. जब आप सफल हो जाते हैं तो उसे समाज को वापस करें, ताकि कोई वंचित भी सफल हो सके. इसे भी पढ़े : गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-the-evaluation-committee-reached-ramkanda-questioned-the-girl-students/">गढ़वा:
मूल्यांकन समिति पहुंची रमकंडा, छात्राओं से की पूछताछ
अपनी टीम का करें समर्थन : डॉ. राजन
डॉ. राजन ने कहा कि अपने अज्ञानता को जानना ही ज्ञान की ओर पहला कदम है. उन्होंने पास आउट होने वाले सभी विद्यार्थियों को कहा कि अपनी टीम का समर्थन करें, उनके ज्ञान का निर्माण करें. आपका चरित्र मूल्यों पर बना है और यह हमारे आचरण और व्यवहार में परिलक्षित होता है. माता-पिता, परिवार और शिक्षकों द्वारा आपके जीवन के मूल्यों को आकार दिया जाता है. दूसरों के लिए एक रोल मॉडल बनने का आह्वान किया. इस मौके पर डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डीसिल्वा, डीन एकेडमिक्स प्रो. आशीष कुमार पाणी समेत कई अन्य प्रोफेसर व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-teachers-are-disappearing-from-schools-by-making-excuse-of-panchayat-elections/">धनबाद: पंचायत चुनाव का बहना बनाकर स्कूलों से गायब हो रहे हैं शिक्षक [wpse_comments_template]

Leave a Comment