Jamshedpur: ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा 3 मई को नो इंट्री के समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी कमाल किशोर ने बताया कि ईद को देखते हुए 3 मई को सुबह 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक शहर में नो इंट्री रहेगी. इस दौरान भारी वाहन का शहर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. वहीं शहर से बाहर जाने वाले भारी वाहन भी नहीं चलेंगे.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत में पेंच, जिला प्रशासन पर डीआरएम ने पल्ला झाड़ा
शहर के अंदर मिनी बस का परिचालन पूर्व की भांति रहेगा
उन्होंने कहा कि शहर के अंदर मिनी बस का परिचालन पूर्व की भांति रहेगा. 3 मई को यातायात व्यवस्था संचालन हेतु चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में ईद जैसा पवित्र त्योहार मनाने की अपील की है.
02 से 04 मई के प्रात: तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा
जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये 29 जोनल दंडाधिकारी एवं 36 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. 02 से 04 मई के प्रात: तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर आम लोगों के लिये जारी किया गया है. उपायुक्त ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष को 8987510050, 0657-2440111 पर सूचित करें.
इसे भी पढ़ें: चाकुलिया: पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ
Leave a Reply