Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर स्थित आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान के चेयरमैन बिन्दा सिंह उपस्थित थे. संस्थान के निदेशक प्रो (डॉ) आरएन गुप्ता ने चेयरमैन श्री सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर मंच पर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल्लन के साथ हुई. उसके बाद चेयरमैन श्री सिंह ने कॉलेज की नए वेबसाइट को लांच किया. कॉलेज के 21वें स्थापना दिवस पर प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार तिवारी ने कॉलेज के विगत 20 वर्षों के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार में वित्त वर्ष 2022-23 में पहली बार एफडीआई 16 फीसदी गिरा, रिजर्व बैंक की रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि आरंभिक काल में कॉलेज को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन चेयरमैन बिन्दा सिंह, सचिव भरत सिंह एवं कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की दूरदृष्टि एवं सामयिक निर्णय के फलस्वरूप कॉलेज विकास पथ पर अग्रसर है. सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि केवल छात्र ही नहीं, बल्कि आप लोगों को भी अपने अकादमिक एवं कौशल विकास पर ध्यान देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे केवल संस्थान ही नहीं, बल्कि आपका व्यक्तिगत विकास भी अवरूद्ध होगा.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट के नए भवन का किया उद्घाटन, सीजेआई, राज्यपाल, CM और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे मौजूद
अपने सम्बोधन में संस्थान के निदेशक प्रो (डॉ) आरएन गुप्ता ने कहा कि विगत 20 वर्षों में यह तकनीकी संस्थान बहुत आगे बढ़ा है. इसके विकास में संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारियों का योगदान है. साथ ही उन्होंने कहा कि सबों को सजग रह कर काम करना पड़ेगा. समारोह को टी एंड पी अध्यक्ष डॉ विक्रम शर्मा ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर झा ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में डॉ एसपी सिंह, डॉ रेखा तिवारी, प्रो सुशांत मोहंती, प्रो ठाकुर, पीके गौतम समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही.