Search

जमशेदपुर : पटमदा से नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज

Jamshedpur : पटमदा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला पटमदा थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी पटमदा के बामनी निवासी पंचानंद मंडल उर्फ खड़िया मंडल को बनाया गया है. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि 31 जनवरी की शाम को आरोपी नाबालिग लड़की के घर पर आया हुआ था. इस दौरान वह उसे बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/there-were-12-major-incidents-of-violent-clashes-between-two-groups-in-last-3-years-in-jharkhand/">झारखंड

में बीते 3 साल में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की 12 बड़ी घटनाएं हुईं

पूछताछ के बाद आरोपी का पता चला

नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हुये. अपने सगे-संबंधियों और परिचितों के यहां पूछताछ करने पर पता चला कि बामनी का रहने वाला खड़िया के साथ उसे देखा गया था. इसके बाद परिवार के लोग 6 फरवरी को मामले को लेकर पटमदा थाने पर पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी

घटना के बाद पुलिस को दोनों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके बाद से ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से पुलिस छापेमारी भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करके मामले का उद्भेदन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें:माली">https://lagatar.in/out-of-33-laborers-of-jharkhand-trapped-in-mali-7-laborers-will-return-home-on-tuesday/">माली

में फंसे झारखंड के 33 मजदूरों में से 7 की मंगलवार को होगी वतन वापसी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp