में बीते 3 साल में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की 12 बड़ी घटनाएं हुईं
पूछताछ के बाद आरोपी का पता चला
नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हुये. अपने सगे-संबंधियों और परिचितों के यहां पूछताछ करने पर पता चला कि बामनी का रहने वाला खड़िया के साथ उसे देखा गया था. इसके बाद परिवार के लोग 6 फरवरी को मामले को लेकर पटमदा थाने पर पहुंचे और मामला दर्ज कराया.आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी
घटना के बाद पुलिस को दोनों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके बाद से ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से पुलिस छापेमारी भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करके मामले का उद्भेदन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें:माली">https://lagatar.in/out-of-33-laborers-of-jharkhand-trapped-in-mali-7-laborers-will-return-home-on-tuesday/">मालीमें फंसे झारखंड के 33 मजदूरों में से 7 की मंगलवार को होगी वतन वापसी [wpse_comments_template]

Leave a Comment