Search

जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्वाला पट्टी में नाली विवाद सुलझाने गयी पुलिस के साथ गाली-गलौज

Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी में नाली विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची बागबेड़ा पुलिस के साथ वहां के लोगों ने गाली-ग्लौज की. साथ ही पुलिस के काम में भी व्यवधान डाला. इसके बाद थाना के एसआई जनार्दन राउत के बयान पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी भी कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-transporter-attacked-for-not-paying-extortion-in-parsudih-accused-of-chain-and-20-thousand-snatching/">जमशेदपुर

: परसुडीह में रंगदारी नहीं देने पर ट्रांसपोर्टर पर हमला, चेन व 20 हजार छिनतई का लगाया आरोप

ये हैं आरोपी

आरोपियों में बागबेड़ा ग्वाला पट्टी के रहने वाले ललन प्रसाद यादव, दिलीप कुमार यादव, बिनोद कुमार यादव, प्रयाग यादव, रामाशंकर यादव, मनोज यादव, अजय यादव और ब्रजेश यादव शामिल हैं. बागबेड़ा पुलिस का कहना है कि बुधवार को दिन के 1.50 बजे नाली विवाद को सुलझाने के लिये पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस बीच वहां पर कुछ लोगों ने पुलिस के साथ ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. पुलिस को वहां पर काम करने से भी रोक दिया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-debu-das-was-not-murdered-for-supremacy-who-was-the-person-sitting-behind/">आदित्यपुर:

वर्चस्व को लेकर तो नहीं हुई देबू दास की हत्या, कौन था बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp