: परसुडीह में रंगदारी नहीं देने पर ट्रांसपोर्टर पर हमला, चेन व 20 हजार छिनतई का लगाया आरोप
ये हैं आरोपी
आरोपियों में बागबेड़ा ग्वाला पट्टी के रहने वाले ललन प्रसाद यादव, दिलीप कुमार यादव, बिनोद कुमार यादव, प्रयाग यादव, रामाशंकर यादव, मनोज यादव, अजय यादव और ब्रजेश यादव शामिल हैं. बागबेड़ा पुलिस का कहना है कि बुधवार को दिन के 1.50 बजे नाली विवाद को सुलझाने के लिये पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस बीच वहां पर कुछ लोगों ने पुलिस के साथ ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. पुलिस को वहां पर काम करने से भी रोक दिया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-debu-das-was-not-murdered-for-supremacy-who-was-the-person-sitting-behind/">आदित्यपुर:वर्चस्व को लेकर तो नहीं हुई देबू दास की हत्या, कौन था बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment