सिदगोड़ा में ठेका मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
तीन मई को की थी पत्नी की हत्या
गिरफ्तार रविंद्र सिंह ट्रक चालक है. तीन मई की सुबह वह अपनी पत्नी से मिलने के लिये शांति विहार कॉलोनी में आया हुआ था. इस बीच उसने पत्नी को गैर मर्द के साथ देख लिया था. इसके बाद ही उसने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मौका पाकर गैर मर्द वहां से फरार होने में सफल रहा था. शांति विहार कॉलोनी का आवास योगेंद्र प्रसाद की है. योगेंद्र ने अपनी साली रेखा देवी को फोन करके कहा था कि उसके घर में शादी है. वे परिवार के साथ बाहर जाने वाले हैं. इसके बाद रेखा कुछ दिनों के लिये उसी मकान में रहने के लिये आ गयी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-body-of-a-bengal-passenger-recovered-from-howrah-hatia-express/">जमशेदपुर:बंगाल के यात्री की है हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस से बरामद शव [wpse_comments_template]

Leave a Comment