Search

जमशेदपुर : किरायेदार पर लगाया मकान कब्जा करने का आरोप, एसएसपी से शिकायत

Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई गरूड़बासा रोड नंबर 5 की रहने वाली विनीता लाकड़ा ने किरायेदार पर ही मकान कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय करने की गुहार लगायी है. विनीता का कहना है कि यह मकान उनके बुआ स्व. शांतिलता लाकड़ा के नाम पर है. वह शुरू से ही बुआ के साथ रहती है. कोरोनाकाल में 17 मई 2021 को बुआ का निधन हो गया था. किरायेदार के रूप में रांची विधानसभा के कर्मचारी एलवीस लाकड़ा, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी कनक लाकड़ा और उनकी बेटी स्नेह लता कुजूर रहते हैं. इसे भी पढ़ें: आरा:">https://lagatar.in/ara-the-criminals-shot-the-dancer-people-rushed-to-the-hospital/">आरा:

अपराधियों ने डांसर को मारी गोली, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

बुआ की मौत के बाद से प्रताड़ित करते हैं आरोपी

विनीता का कहना है कि उसकी बुआ की मौत के बाद से किरायेदार उन्हें तरह-तरह के प्रताड़ित करते हैं. उसके साथ बराबर मारपीट भी की जाती है. वे जब-तब मकान में ताला भी लगा देते हैं. इसकी शिकायत करने जब विनीता उलीडीह थाने में गयी थी, तब पुलिस ने कहा कि दोनों बैठकर बटवारा कर लो. अंततः वह एसएसपी के पास पहुंची और जांच कर न्याय दिलाने की मांग की. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-problem-of-huge-fees-on-the-tension-of-admission-parents-upset-school-also-in-financial-crisis/">जमशेदपुर:

एडमिशन के टेंशन पर भारी फीस की परेशानी; अभिभावक परेशान, स्‍कूल भी आर्थिक संकट में  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp