बोर्ड को दीमक की तरह चाट रहे 6 रिटायर्ड कर्मी, 70-75 साल की उम्र में भी नहीं छूट रही कुर्सी
मरीजों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना : संघ
इसी तरह गोलमुरी निवासी बबलू गिरी के पैर की हड्डी एक दुर्घटना में टूट गई. साथ ही गदड़ा निवासी बिरसा कड़ेंग बुरू को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया. लेकिन मरीजों का बेहतर इलाज नहीं हो रहा था. वहीं, अस्पताल अधीक्षक के निर्देश देने के बाद तीनों मरीजों की चिकित्सा शुरू हुई. इस पर संघ का कहना है कि अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा है. लेकिन व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-missing-youths-body-recovered-from-pond/">गिरिडीह: लापता युवक का शव तालाब से बरामद
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग थे शामिल
अस्पताल अधीक्षक से मिलने के दौरान समाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत के अलावा झारखंड आंदोलनकारी जेना जमुदा, जेएमएम नेता सग समाजिक सेवा संघ के सलाहकार भूपति सरदार, छोटे सरदार, गोपाल कर्मकार आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-municipal-corporation-is-handing-over-dustbins-to-citizens-for-feedback/">धनबाद: नगर निगम फीडबैक के लिए नागरिकों को थमा रहा डस्टबीन का लालीपॉप [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment