सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक: नए वाले साहब तो पत्थर से भी निकाल रहे “तेल”
मरम्मत के लिये एनओसी की बात समझ से परे
मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अप्पु तिवारी ने कार्यपालक अभियंता को बताया कि रेलवे की ओर से एनओसी मिलने के बाद ही पथ निर्माण विभाग ने उक्त सड़क का निर्माण कराया है. अब मरम्मत के लिये एनओसी की बात समझ से परे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि रेलवे के अधिकारी कहते हैं कि वे एनओसी दे चुके हैं. ऐसे में मरम्मत कार्य टालना न्यायसंगत नहीं है. आजसू पार्टी के प्रवक्ता अप्पु तिवारी ने बताया कि अगर तय 10 दिन के अंदर पथ निर्माण विभाग की ओर से उपरोक्त जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई तो आजसू पार्टी चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी.प्रतिनिधिमंडल के सदस्य
[caption id="attachment_252371" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="273" /> कार्यपालक अभियंता के दफ्तर के बाहर एकत्रित आजसू पार्टी के नेता व समर्थक.[/caption] उन्होंने कहा कि आंदोलन की सारी जवाबदेही विभाग की होगी. आंदोलन के पहले चरण में कार्यालय का घेराव किया जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष विमल मौर्या, चन्द्रेश्वर पांडेय, कमलेश दुबे, सचिव धनेश कर्मकार, देवाशीष चौधरी, अभय सिंह, तनवीर आलम राजू, दिनेश जयसवाल, उमा शंकर सिंह, प्रवीण प्रसाद, लक्ष्मण बागती, मनोज मुखी, पिंटू जायसवाल, दीपू तिवारी, राजेश दास, शंकर करुआ, मोहित कुमार, अमित मदने समेत अन्य लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mnrega-is-not-a-contract-it-is-a-law-people-should-get-its-benefits/">चाईबासा
: मनरेगा ठेकेदारी नहीं, एक कानून है, इसका लाभ लोगों को मिले [wpse_comments_template]

Leave a Comment