: सरजामदा निधिर टोला में जर्जर सड़क एवं नाली की समस्या से विधायक को कराया अवगत
तीन कैटेगरी में तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर सुपर जोनल, जोनल एवं स्टैटिक दंडाधिकारी के अलावे पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा, साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वार रूम भी बनाए गए हैं. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो तथा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की अपील की. समिति के सदस्यों से पंडालों में चरणबद्ध वालंटियर प्रतिनियुक्त करने के लिए कहा गया. साथ ही वोलंटियर्स की सूची रविवार तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-of-sexually-assaulting-a-woman-from-baharagora-inspector-ravi-ranjan-acquitted-from-court/">जमशेदपुर: बहरागोड़ा की महिला से यौन शोषण का आरोपी दारोगा रविरंजन कोर्ट से हो गया बरी
पंडालों में डस्टबिन एवं चलंत शौचालय मुहैया कराएगा प्रशासन
alt="" width="1280" height="725" /> उपायुक्त ने बताया कि पंडाल क्षेत्र नो स्मोकिंग जोन रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा बड़े पंडालों में डस्टबिन की आपूर्ति की जाएगी साथ ही चलंत शौचालय भी दिए जाएंगे. जिससे आने वाले श्रद्धालूओं को किसी तरह की दिक्कतन हीं हो. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि जब भी शट डाउन करना होगा तो वे पूर्व में सूचना देंगे. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अग्निशामक विभाग के साथ पंडालों की संयुक्त जांच करेंगे. उन्होंने पूजा कमिटियों से पंडालों में बिजली का कनेक्शन लेते समय विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों का नंबर जारी किया जाएगा जिस पर संदेश- सूचनाएं आम नागरिक भेज सकते हैं. उन्होंने आम लोगों से सोशल मीडिया में किसी तरह के आपत्तिजनक मैसेज या वीडियो पोस्ट नहीं करने की अपील की. घाटों में बोट की व्यवस्था रहेगी. साथ ही एनडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्राचार किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-miscreants-blew-rs-2-25-lakh-on-the-pretext-of-updating-pan-card/">जमशेदपुर
: पैन कार्ड अपडेट करने के बहाने साइबर बदमाशों ने उड़ाये 2.25 लाख रुपये
पंडालों में सीसीटीवी जरूर लगवाएं- एसएसपी
शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. उन्होंने केंद्रीय दूर्गा पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि पंडालों में सीसीटीवी निश्चित रुप से लगवाएं. साथ ही का “ आप सीसीटीवी की निगरानी में है” संदेश लिखा फ्लैक्स लगवाएं. जिसे पढ़कर आम लोग एवं असामाजिक तत्व सचेत रहें. पंडालों में अग्निशामक एवं बाल्टियों में बालू भरकर रखने को कहा साथ ही पूजा पंडालों में समिति के सदस्यों का नंबर के साथ साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सदस्यों का नंबर भी फ्लैक्स के माध्यम से पंडालों में डिस्प्ले करने को कहा. यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि हेवी व्हीकल, इंट्री रूट, डायवर्शन, नो इंट्री, बैरीकेडिंग की जानकारी समय-समय पर लोगों को दी जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-merger-of-subsidiaries-in-tata-steel-may-take-a-year/">जमशेदपुर: टाटा स्टील में अनुषंगी इकाइयों के विलय में लग सकता है एक साल का समय
बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, एवं घाटशिला, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, तीनों नगर निकाय के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत, सभी थाना प्रभारी एवं केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ साथ विभिन्न पूजा पंडाल के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-removes-four-illegal-hoardings-in-bistupur/">जमशेदपुर: जेएनएसी ने बिष्टुपुर में चार अवैध होर्डिंग हटाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment