Search

जमशेदपुर : …और 2 सेकेंड में ध्वस्त हो गई टाटा स्टील कोक ओवन की एक यूनिट

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा स्टील ने सोमवार की दोपहर बाद 3:20 बजे अपने कोक ओवन फैसिलिटी में एक प्रचलित इकाई को ध्वस्त कर दिया है. इस इकाई को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया और कहीं कोई दिक्कत नहीं आई. आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए 2 सेकेंड में पूरी यूनिट को ध्वस्त कर दिया गया. इकाई को ध्वस्त करने के लिए पूरे प्रबंध किए गए थे. सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया था कि कोई भी कोक ओवन फैसिलिटी की तरफ न जाए. उस इलाके को पूरी तरह निर्जन करने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अंजाम दी गई. इसे भी पढ़ें : यात्रीगण">https://lagatar.in/passengers-please-note-on-10th-11th-september-tatanagar-jammu-tawi-express-will-run-till-amritsar-only/">यात्रीगण

कृपया ध्यान दें: 10 और 11 सितंबर को टाटानगर–जम्मू तवी एक्सप्रेस अमृतसर तक ही जाएगी

12 मीटर ऊंची थी मॉडल रिपेयर शॉप

टाटा स्टील ने कोक ओवन फेसिलिटी में जिस मॉडल रिपेयर शॉप को ध्वस्त किया है, वह 12 मीटर ऊंची थी. ध्वस्त करने का काम टाटा स्टील के कांट्रैक्ट पार्टनर एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया और जेट डिमोलिशन दक्षिण अफ्रीका के इंजीनियरों ने किया. यह काम पूरे नियोजित तरीके से किया गया. ध्वस्तीकरण में ड्रोन का उपयोग किया गया. ड्रोन से मॉडल रिपेयर शॉप का निरीक्षण किया गया. ध्वस्तीकरण के बाद सभी को जानकारी दी गई कि आसपास के क्षेत्र में संपत्ति या किसी का कुछ नुकसान नहीं हुआ है. इसकी जानकारी टाटा स्टील के आला अधिकारियों तक भी पहुंचाई गई है. यह ध्वस्तीकरण पूरी तरह सुरक्षित रहा. कारपोरेट कम्युनिकेशंस के चीफ सर्वेश कुमार ने बताया कि टाटा स्टील की टीम लगातार धूल, शोर और कंपनी की निगरानी कर रही थी. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी आपात सेवाएं पूरी तरह तैयार स्थिति में थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp