Search

जमशेदपुर: लिटल फ्लावर स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण संपन्न, दसवीं व बारहवीं के टॉपर्स सम्मानित

Jamshedpur(Dharmendra Kumar):  लिटल फ्लावर स्कूल में बुधवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ. कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर रणविजय सिंह उपस्थित थे. दूसरे और तीसरे टॉपर और प्रत्येक विषय के टॉपर को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य के साथ स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bjps-patriotic-program-on-the-amrit-festival-of-independence-on-august-13/">जमशेदपुर:

आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजपा का देशभक्ति कार्यक्रम 13 अगस्त को

सृष्टि, स्तुति व दिव्यांश को 25,000/- रुपये का नकद पुरस्कार

ICSE के दसवीं कक्षा में सृष्टि बोस 98.8% अंक प्राप्त स्कूल की टॉपर बनीं. ISC 2022 साइंस स्ट्रीम में स्तुति डैश 98% अंक के साथ स्कूल की टॉपर बनीं. कॉमर्स में दिव्यांश मिश्रा ने 99.5% अंक के साथ राष्ट्रीय टॉपर सूची में भी अपनी छाप छोड़ी है. इस प्रदर्शन के लिये तीनों को 25,000/- रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. अरको मुकोपाध्याय कामर्स में 99.25% अंक के साथ नेशनल टॉपर लिस्ट में सेकेंड रनर अप रहे. इस शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें 20,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. इसे भी पढ़ें: अपना">https://lagatar.in/will-have-to-fight-more-to-save-our-existence-hemant-soren/">अपना

वजूद बचाने के लिए करना होगा और संघर्ष : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp