Search

जमशेदपुर : TRF को TATA STEEL में शामिल करने व बोर्ड में परिवर्तन की दी गई स्वीकृति

Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : टीआरएफ लिमिटेड के निदेशक मंडल की 22 सितंबर को बैठक हुई. इसमें टाटा स्टील लिमिटेड में टीआरएफ को शामिल करने की योजना पर विचार कर सर्वसम्मति से इसकी मंजूरी दे दी. बोर्ड ने स्वतंत्र निष्पक्षता एवं मूल्यांकन के आधार पर समायोजन (शामिल करने) के प्रस्ताव पर विचार किया है और कंपनी अधिनियम, 2013 एवं भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड विनियमों के तहत निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया है. स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ताओं की रिपोर्ट के आधार पर, बोर्ड ने प्रस्तावित समायोजन के लिए  टीआरएफ लिमिटेड के प्रत्येक 10 शेयरों के लिए टाटा स्टील लिमिटेड के 17 शेयर के अनुपात को मंजूरी दी है. इसे भी पढ़ें : 18">https://lagatar.in/naxalite-murad-alias-vinay-yadav-along-with-two-associates-were-also-caught-with-a-reward-of-18-lakhs/">18

लाख के ईनामी नक्सली मुराद उर्फ विनय यादव के साथ दो सहयोगी भी पकड़ाये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp