Search

जमशेदपुर: लोयोला के आर्यन मिश्रा,अश्विन राज ने जीता जेआरडी टाटा क्विज, डीएवी पटेल नगर फर्स्ट रनर अप

Jamshedpur, (Mujtaba Haider Rizvi) : बिष्टुपुर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गुरुवार को आयोजित भारत रत्न जेआरडी टाटा वार्षिक इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन में लोयोला स्कूल के छात्र विजेता रहे. लोयोला स्कूल के आर्यन मिश्रा और अश्विन राज इस कंपटीशन में फर्स्ट आए हैं. फर्स्ट रनर अप डीएवी पटेल नगर के छात्र रमन भारद्वाज और मोहम्मद शोएब रहे. आरएन मिश्रा और अश्विन राज को 10000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-missing-youth-reached-rit-police-station-since-july-25-said-had-gone-to-cuttack-in-connection-with-business/">आदित्यपुर

: 25 जुलाई से लापता युवक पहुंचा आरआईटी थाना, कहा- बिजनेस के सिलसिले में गया था कटक

फर्स्ट रनर अप रमन भारद्वाज और मोहम्मद शोएब को 8000 रुपये का नकद पुरस्कार

डीएवी पटेल नगर के फर्स्ट रनर अप हुए रमन भारद्वाज और मोहम्मद शोएब को 8000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है. क्विज कंपटीशन में फर्स्ट आने वाले और फर्स्ट रनर अप चारों छात्र शुक्रवार को सोनारी स्थित एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से शहर का चक्कर लगवाया जाएगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन थीं. उन्हीं के हाथों पुरस्कार वितरण हुआ

राजेंद्र विद्यालय रहा सेकंड रनर अप

इस क्विज कंपटीशन में राजेंद्र विद्यालय सेकंड रनर अप रहा. राजेंद्र विद्यालय के छात्र शौर्य गुप्ता और जीशान इस्माइल को 6000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है. फाइनल राउंड में छह स्कूल पहुंचे थे. इनमें से तीन स्कूलों जेएच तारापोर, लिटिल फ्लावर स्कूल और एसडीएसएम स्कूल एक्सीलेंस के छात्रों को कंसोलेशन प्राइज मिला है. इन छात्रों को कंसोलेशन प्राइज के तौर पर प्रत्येक छात्र 1000 रुपये दिया गया है. इस तरह कंसोलेशन प्राइज पाने वाले एक स्कूल को 2000 रुपये का पुरस्कार मिला है.

छात्रों से जेआरडी टाटा और टाटा स्टील के बारे में पूछे गए सवाल

इस क्विज कंपटीशन में छात्रों से ज्यादातर जेआरडी टाटा, टाटा मोटर्स आदि के बारे में सवाल पूछे गए थे. छात्रों से पूछा गया कि टेल्को ने जिस पहली महिला इंजीनियर को नौकरी पर लिया था उनका क्या नाम था. जेआरडी टाटा को मिले अवार्ड के बारे में पूछा गया. एक सवाल पूछा गया था कि जेआरडी टाटा ने जमशेदपुर की सरजमीन पर पहली बार कब कदम रखा था. इसके अलावा देश दुनिया से भी कुछ सवाल पूछे गए थे. इसे भी पढ़ें: पोटका">https://lagatar.in/potka-entering-the-house-on-pretext-of-asking-for-water-in-kalikapur-robbing-the-chain-from-the-neck-of-the-woman/">पोटका

: कालिकापुर में पानी मांगने के बहाने घर में घुस कर महिला के गले से चेन की लूट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp