Search

जमशेदपुर : आशीष डे हत्याकांड में एएसआइ ने गैंगस्टर अखिलेश को पहचाना

Jamshedpur  (Ashok Kumar) : श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की 2 नवंबर 2007 को गोली मारकर हुई हत्या के मामले में साकची थाने में पदस्थापित एएसआइ अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को एडीजे 4 आरके सिन्हा की अदालत में गवाही दी. गवाही में उसने गैंगस्टर अखिलेश सिंह की पहचान वीसी के माध्यम से की. एएसआइ ने कहा कि अखिलेश की बराबर कोर्ट में पेशी होने के कारण वह उसे पहचानता है, लेकिन इस मामले में कभी भी अखिलेश से नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-accused-of-stabbing-murder-in-ulidih-acquitted/">जमशेदपुर

: उलीडीह में चाकू मारकर हत्या के तीन आरोपी बरी

पलामू में पदस्थापित है एएसआइ

पलामू के मोहम्दगंज थाने में पदस्थापित एएसआइ ने कहा कि घटना के दिन सुबह उसकी ड्यूटी साकची गोलचक्कर के पास लगी थी. सुबह 8.50 बजे आमबगान की ओर से दो गोली चलने की आवाज सुनकर मैं उधर गया था. देखा कि लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. वहां पहुंचा तो एक आदमी घायलावस्था में गिरा पड़ा था. मैंने एक टेंपो रोका और उसे अस्पताल लेकर जाने लगा. इस बीच ही 2-4 लोगों ने रोका और कहा कि हम श्रीलेदर्स के कर्मचारी हैं. घायल व्यक्ति हमारे मालिक हैं. इसके बाद आशीष डे को टीएमएच लेकर गये और फिर वहां से लौटकर अपनी ड्यूटी करने लगे.

2 नवंबर 2007 को हुई थी आशीष डे की हत्या

श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की हत्या 2 नवंबर 2007 को साकची के आम बागान केपास गोली मारकर कर दी गयी थी. मैनेजर तापस पाल की शिकायत पर साकची थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामले में अमलेश सिंह, बिनोद सिंह और पप्पू डॉन समेत अन्य को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. बाद में मामले में सुप्रीम कोर्ट से अमलेश और विनोद सिंह को जमानत मिली थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fraud-of-9-50-lakh-in-the-name-of-buying-land-in-sitaramdera/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा में जमीन खरीदने के नाम पर 9.50 लाख की धोखाधड़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp