Search

जमशेदपुर: नमाज पढ़कर लौटते समय चाकू से किया हमला

Jamshedpur : साकची मोहम्डन लाइन के रहने वाले सरफराज पर नमाज पढ़कर लौटते समय चाकू से जानलेवा हमला करके घायल कर दिया. घटना के बाद मामला साकची थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने मामले में मुस्तकीम अंसारी और चीना को आरोपी बनाते हुये मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-chief-minister-law-and-order-is-deteriorating-in-the-city-public-anger-is-increasing/">जमशेदपुर:

मुख्यमंत्री जी शहर में बिगड़ रही है कानून व्यवस्था, बढ़ रहा है जनाक्रोश

दिन के 2 बजे की है घटना

सरफराज ने घटना के बारे में बताया कि वह 19 अगस्त को नमाज पढ़ने के लिये गया हुआ था. इस बीच वह दिन के 2 बजे अपने घर की तरफ लौट रहा था. इस दौरान साकची कब्रिस्तान के पास से वह गुजर रहा था. अचानक से मुस्तकीम और चीना आया और चाकू से हमला कर दिया. तब कब्रिस्तान के पास कुछ अन्य लोग भी थे. उनलोगों ने दोनों को पकड़कर मारपीट भी की. सरफराज के अनुसार 20 अगस्त को दोनों आरोपी रात के 11 बजे घर पर भी आये थे और जान से मार देने की धमकी देकर चले गये. इसे भी पढ़ें : हरमू">https://lagatar.in/ndrf-team-reached-to-find-dead-body-of-young-man-in-harmu-river-friend-killed-due-to-bluetooth/">हरमू

नदी में युवक का शव खोजने पहुंची NDRF की टीम, ब्लूटूथ के कारण दोस्त ने की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp