मुख्यमंत्री जी शहर में बिगड़ रही है कानून व्यवस्था, बढ़ रहा है जनाक्रोश
दिन के 2 बजे की है घटना
सरफराज ने घटना के बारे में बताया कि वह 19 अगस्त को नमाज पढ़ने के लिये गया हुआ था. इस बीच वह दिन के 2 बजे अपने घर की तरफ लौट रहा था. इस दौरान साकची कब्रिस्तान के पास से वह गुजर रहा था. अचानक से मुस्तकीम और चीना आया और चाकू से हमला कर दिया. तब कब्रिस्तान के पास कुछ अन्य लोग भी थे. उनलोगों ने दोनों को पकड़कर मारपीट भी की. सरफराज के अनुसार 20 अगस्त को दोनों आरोपी रात के 11 बजे घर पर भी आये थे और जान से मार देने की धमकी देकर चले गये. इसे भी पढ़ें : हरमू">https://lagatar.in/ndrf-team-reached-to-find-dead-body-of-young-man-in-harmu-river-friend-killed-due-to-bluetooth/">हरमूनदी में युवक का शव खोजने पहुंची NDRF की टीम, ब्लूटूथ के कारण दोस्त ने की हत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment