Search

जमशेदपुर : रंगदारी नहीं देने पर पत्थर से किया हमला

Jamshedpur (Ashok Kumar) : कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया रोड नंबर 20 के रहनेवाले रामबालक दास से आकाश हो और आशीष सरदार उर्फ तीरा ने 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर उनपर और बेटे पर पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद मामला कदमा थाने तक पहुंचा. घटना के संबंध में कदमा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-sand-smugglers-made-a-fatal-attack-on-co-and-asi-snatched-the-rifle-and-threw-it-in-the-water/">हजारीबाग

: बालू तस्करों ने सीओ और एएसआई पर किया जानलेवा हमला, राइफल छीनकर पानी में फेंका

घर में पेंटिंग का चल रहा था कार्य

रामबालक दास ने बताया कि बुधवार की दोपहर उनके घर में पेंटिंग करने का काम चल रहा था. मजदूर कार्य कर रहे थे. घर में घुसकर आकाश और आशीष सरदार ने काम को रूकवा दिया और कहा कि मालिक को बुलाकर लाओ. रामबालक जब पहुंचे तब उनसे 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गयी. 1000 रुपये निकालकर देने पर दोनों ने कहा कि वे कम नहीं लेंगे. इसके बाद पेंटिंग का सामान और घर के अन्य सामान को नष्ट और क्षतिग्रस्त कर दिया.

रंगदारी दोगे तभी काम करने देंगे

दोनों ने रामबालक से कहा कि जबतक रंगदारी की रकम पूरी नहीं मिल जाती है तबतक वे काम करने नहीं देंगे. इस बीच दोनों ईंट और पत्थर से भी उनपर और बेटे पर हमला किया. घटना के बाद दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/meteorological-department-issued-alert-regarding-cold-in-bihar/">बिहार

में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp