Jamshedpur (Ashok Kumar) : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के पोस्तुनगर में गांजा विक्रेता बबलु महतो ने 10 साल की बच्ची पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया. घटना में बच्ची बाल-बाल बच गयी. घटना की शिकायत उसी दिन बागबेड़ा थाने में परिवार के लोगों ने की थी. इस दिशा में पुलिस की ओर से किसी तरह का कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को परिवार के लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सरायकेला कोर्ट में भालोटिया इंजीनियरिंग के मालिक अशोक भालोटिया पर फर्जी दस्तावेज बना सीएनटी जमीन कब्जाने का शिकायतवाद
घटना के समय स्कूल जा रही थी बच्ची
घटना के बारे में सरिता की मां बबीता देवी ने बताया कि 20 अक्तूबर को सरिता घर से स्कूल जा रही थी. इस बीच ही बबलु महतो ने उसपर पेट्रोल छिड़क दिया था. घटना के समय सरिता किसी तरह से वहां से भागकर स्कूल चली गयी थी और इसकी जानकारी स्कूल में जाकर दी थी. इसके बाद मामला घर तक पहुंचा और फिर वे बागबेड़ा थाना पहुंचे थे.
पहले आरोपी था किरायेदार
घटना के बारे में बबीता देवी ने बताया कि पहले आरोपी बबलु महतो उसके ही घर में किरायेदार था और गांजा बेचने का काम करता था. समय पर किराया नहीं देने पर उसे घर से निकाल दिया गया था. उसी का बदला बबलु अब बेटी के साथ लेना चाहता था. पूर्व में भी बबलु महतो उसके साथ मारपीट कर चुका है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : परसुडीह में करंट लगने से चाय विक्रेता की मौत