: ऐसे पकड़ी गयी टाटा टी प्रीमियम के नाम से बिकने वाली नकली चायपत्ती
घर पर अकेली थी नाबालिग
घटना के समय नाबालिग लड़की अपने घर पर अकेली ही थी. इस बीच ही आरोपी राहुल कुमार घर के भीतर घुस गया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. नाबालिग की ओर से चिखने-चिल्लाने पर राहुल मौके से फरार हो गया. राहुल को जब पता पता कि मामला गोलमुरी थाने तक पहुंच गया है. उसके बाद से ही वह फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. साथ ही मोबाइल नंबर को भी ट्रैक पर लगाकर उसका लोकेशन लेने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-angry-with-snatching-attacked-bapi-goyal-tmh-referred/">जमशेदपुर: छिनतई से आक्रोशित लोगों ने बापी गोयल पर किया था हमला, टीएमएच रेफर [wpse_comments_template]

Leave a Comment