Search

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में खुला ऑडियोलॉजी सेंटर, कान की होगी जांच

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर के ईएनटी डिपार्टमेंट में एक ऑडियोलॉजी सेंटर खोला गया है. यहां कान के मरीजों की सुनने की क्षमता की जांच (ऑडियोमेट्री टेस्ट) होगी. ज्ञात हो कि उम्र बढ़ने के साथ ही लोगों की सुनने की क्षमता कम होने लगती है. यानी कम सुनाई देने लगता है. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने यह सेंटर खोला है. अस्पताल के इएनटी विभाग के डॉ रोहित झा ने बताया कि सेंटर में दो मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनसे लोगों के सुनने की क्षमता की जांच होगी. यह मशीन मरीज की सुनने की क्षमता मापती है. इस सेंटर में मरीजों की मुफ्त जांच होगी, जबकि बाहर में जांच का शुल्क करीब 1000 रुपये है.

 उन्होंने बताया कि जब हमारे कानों की नसें ध्वनि तरंगों से उत्तेजित होती हैं, तो ध्वनि मस्तिष्क तक जाती है. यह मशीन बुनियादी श्रवण प्रणाली बनाती है. ऑडियोमेट्री परीक्षण में मशीन सुनने की क्षमता का मूल्यांकन करती है. 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में सुनने की क्षमता में कमी देखी जाती है. वैसे, युवाओं और किशोरों में भी कम सुनने की समस्या बढ़ रही है. उन लोगों के लिए श्रवण संबंधी विसंगतियों का शीघ्र पता लगाने में ऑडियोमेट्री स्क्रीनिंग फायदेमंद होगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp