Search

Jamshedpuer : साथी की पिटाई से भड़के ऑटो चालक, आरपीएफ पोस्ट पर प्रदर्शन

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर ड्रॉपिंग लाइन में सोमवार सुबह आरपीएफ जवान ने एक ऑटो चालक की पिटाई कर दी. इसके बाद मामले में गुस्साए ऑटो चालकों ने आरपीएएफ पोस्ट के बाहर प्रदर्शन किया. चालक आरपीएफ जवान बबलू कुमार बिंदु के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. पीड़ित ऑटो चालक भुवर तिवारी ने कहा वे ड्रॉपिंग लाइन में वे यात्रियों को लेने गए थे तभी जवान बबलू कुमार बिंदु द्वारा बेवजह उनकी पिटाई की गई. उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया. इतना ही नहीं उनका मोबाइल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया. उन्होंने कारवाई की मांग की. जानकारी मिलते ही सभी ऑटो चालक टाटानगर आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और घेराव कर जवान पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. आरपीएफ के पदाधिकारी द्वारा ऑटो चालकों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जाने लगा, पर चालक पिटाई करने वाले आरपीएफ जवान पर कार्रवाई की मांग पर डटे रहे. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-irregularities-in-construction-of-chawalibasa-health-subcentre-demand-for-investigation/">Chandil

: चावलीबासा स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण में अनियमितता, जांच की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp