Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : जमशेदपुर के नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) द्वारा पुरस्कार सह सम्मान समारोह का आयोजन सीएसआईआर-एनएमएल सभागार में हुआ. इस भव्य पुरस्कार सह सम्मान समारोह में 65 से अधिक सरकारी कार्यालय के कार्यालय प्रमुखों तथा सीएसआईआर-एनएमएल के वरिष्ठम वैज्ञानिकों, शोधार्थियों एवं प्रयोगशाला के सभी सहकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत नराकास के सदस्य सचिव डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने किया. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को पूरे देश में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लिए भारत सरकार के सभी कार्यालयों प्रमुखों ने अध्यक्ष डॉ. इंद्रनील चट्टोराज को सम्मानित किया. इसके साथ ही उनके मार्गदर्शन में प्राप्त की गई अनेक सफलताओं के लिए उनके प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-middle-and-high-school-students-of-utkal-society-learned-how-to-make-compost-from-wet-waste/">जमशेदपुर
: उत्कल समाज के मध्य व उच्च विद्यालय के छात्रों ने सिखे गीले कचरे से खाद बनाने का तरीका 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/jsr-prize-2.jpeg"
alt="" width="527" height="351" />
हिन्दी नाटक का भी हुआ मंचन
अध्यक्ष नराकास डॉ. इंद्रनील चट्टोराज ने पुरस्कार सह सम्मान समारोह में पुरस्कृत होने वाले बीस सदस्य कार्यालयों के प्रमुख को शील्ड तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करते हुये सभी को हार्दिक बधाई दी. इस सम्मान समारोह के अवसर पर पथ, जमशेदपुर के राष्ट्रीय स्तर के नाट्य कलाकारों द्वारा "हिन्दी नाटक" “खामोश अदालत जारी है” का मंचन किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-my-guess-is-that-deepak-has-carried-out-the-incident-anand-sahu/">जमशेदपुर
: मेरा अनुमान है कि घटना को दीपक ने ही अंजाम दिया है : आनंद साहू यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित
समारोह में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर के निदेशक प्रो. करुनेश कुमार शुक्ल, कार्यालय प्रधान आयकर आयुक्त, जमशेदपुर के प्रधान आयकर आयुक्त शिशिर धमीजा, परियोजना कार्यान्वयन यूनिट, एन.एच.ए.आई., जमशेदपुर के महाप्रबंधक एवं परियोजना निदेशक कर्नल ए.एस. कपूर, 37वीं बटालियन, एन.सी.सी., जमशेदपुर के कमांडिंग अधिकारी कर्नल संजय शांडिल्य, 106 बटालियन, आर.ए.एफ., जमशेदपुर के उप कमांडेंट मनीषा पाठक, कार्यालय आयुक्त, जी0एस0टी0 एवं केन्द्रीय उत्पाद, जमशेदपुर के अपर आयुक्त धर्मजीत कुमार, सीआईएसएफ़ (CISF) के कमांडेंट विवेक शर्मा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, जमशेदपुर के महाप्रबंधक राजेश कुमार सैनी, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, जादूगोड़ा के महाप्रबंधक संजय शर्मा, परमाणु ऊर्जा खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, पूर्वी क्षेत्र, जमशेदपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कल्याण कुमार चक्रबर्ती, भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, जमशेदपुर के मुख्य प्रबन्धक (सेल्स एंड डेव्लपमेंट) विशाल कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/new-mgm-hospital-of-500-beds-to-be-built-in-jamshedpur-for-396-crores/">जमशेदपुर
में 396 करोड़ में बनेगा 500 बेड का नया एमजीएम हॉस्पिटल इनकी भी रही उपस्थिति
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जमशेदपुर एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय के संयंत्र प्रबन्धक अहिजित भौमिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शशि भूषण कुमार एवं अभिषेक भारद्वाज, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केंद्र, के0रि0पु0 बल, जमशेदपुर के उप कमांडेंट के. एन. हलधर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जमशेदपुर के क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार एवं मुख्य प्रबन्धक अंशु झा, बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, जमशेदपुर के आंचलिक प्रबन्धक अनुज कुमार अग्रवाल, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर के उप महाप्रबंधक हरीश चंद्र पाण्डेय, बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर के क्षेत्रीय प्रबन्धक मनीष प्रकाश सिन्हा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, जमशेदपुर के प्रभारी अधिकारी सुधीर कुमार पटनायक, भारत संचार निगम लिमिटेड, जमशेदपुर के उप महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह एवं सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह, प्रसार भारती, आकाशवाणी, जमशेदपुर के कार्यक्रम अधिशासी राजेश कुमार राय, डीवीसी (DVC) के अधीक्षण अभियंता मो. एस. सफदर रजा एवं वरिष्ठ मण्डल अभियंता रश्मि कुमारी तथा दक्षिण पूर्व रेलवे, हिंदुस्तान कॉपर, यूनियन बैंक, नवोदय विद्यालय एवं सभी विद्यालय आदि के सरकारी विभागों, उपक्रम, स्वायत्त निकाय, बैंकों के प्रतिनिधियों सहित सीएसआईआर-एनएमएल के सलाहकार प्रबंधन डॉ. अरविंद सिन्हा, प्रशासन विभाग के प्रमुख, वित्त एवं लेखा प्रभाग के प्रमुख, भंडार एवं क्रय प्रभाग के प्रमुख तथा प्रयोगशाला के सभी वैज्ञानिक और कार्मिकों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment