Search

जमशेदपुर : आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी का मुख्यमंत्री आवास घेराव सफल

- 25 सूत्री मांगों को लेकर हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ता

Jamshedpur (Ratan Singh) : आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर शनिवार को राजभवन के समक्ष हजारों समर्थकों के साथ धरना दिया. साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री को अपनी 25 सूत्री मांगों से अवगत कराया. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा ने बताया कि झारखंड में आदिवासी, दलित, पिछड़ों और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे अत्याचार और शोषण के विरोध में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा रांची राजभवन के समक्ष धरना एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया है. उन्होंने बताया कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए झारखंड के कई वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/ZAD-SAMAJ-PARTY-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-all-four-people-who-died-in-the-utkal-express-accident-have-been-identified/">जमशेदपुर

: उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मरने वाले चारों लोगों की हुई पहचान

पूरे दम खम से चुनाव लड़ेगी पार्टी

झारखंड आंदोलनकारी आज अपनी कुर्बानियों का हिसाब मांग रहे हैं. धरती आबा वीर शहीद बिरसा मुंडा के सपने अब तक अधूरे हैं. झारखंड के आदिवासी मूलवासियों की स्थिति दयनीय है. प्रदेश में धार्मिक अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. उनके खिलाफ नफरत का माहौल लगातार बनाया जा रहा है. भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज ने कहा कि झारखंड की सरकार गहरी निंद्रा में है. उन्हें जगाने के लिए और अपनी मांगो को मनवाने के लिए धरना दिया गया है. उन्होने कहा कि आने वाले समय में हम इस गूंगी-बहरी सरकार को सत्ता से गिराने का काम करेंगे. आजाद समाज पार्टी पूरे दम खम से चुनाव लड़ेगी और यह चुनाव समस्त आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुसलमान, ईसाई और सिख लड़ेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp