Search

जमशेदपुर : बाबा साहेब अंबेडकर मंच ने संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि

Jamshedpur :  बाबा साहेब अंबेडकर मंच द्वारा पुराना कोर्ट गोलचक्कर स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता गणेश टुडू ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता, चिंतक और महान समाज सुधारक बाबा साहेब दलित व गरीब परिवार में जन्मे थे. लेकिन उनकी सोच सभी लोगों के लिए बराबर थी. उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराईयों, छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया. उनके विचार व सिद्धांत भारतीय राजनीति के लिए हमेशा से प्रासंगिक रहे हैं. उनका कहना था कि राज्य सभी को समान राजनीतिक अवसर प्रदान करें. जाति, धर्म, रंग और लिंग आदि के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. इसे भी पढ़ें : सरकारी">https://lagatar.in/6-crore-46-lakh-71-thousand-will-be-spent-on-repair-work-government-hospitals-administrative-approval-given-on-march-31/">सरकारी

अस्पतालों के मरम्मत कार्य पर खर्च होंगे 6 करोड़ 46 लाख 71 हजार, 31 मार्च दी गयी प्रशासनिक स्वीकृति

ये थे उपस्थित

प्रदीप कुमार महतो, मदन शर्मा, पवन कुमार, त्रिभुवन यादव, नरेंद्र प्रसाद, विमल यादव, भजोहरी महतो, सुनील कुमार महतो, अनिल शर्मा, जयप्रकाश भक्त, अनन्त गोप, राजेश रंजन, दिलीप महतो, श्रीराम सरोज, सुनील महंती, हेमराज शर्मा, धर्म चांद साहु, सलवत महतो, महेश कुमार, हेमंत कुमार, दशरथ प्रसाद, मानिक महतो, काकोली महतो, ज्योति कुमारी, उत्पल महतो, मधुसूदन महतो, अशोक मल्लिक, डीएन प्रसाद, शरद महतो, जवाहरलाल साह, खोगेन चन्द्र महतो, रंजीत महतो, राजेश चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद, देवाशीष पात्र, अजय यादव, राजीव रंजन, चन्दन यादव, धनाई मुर्मू लखिन्दर सिक्का, राम अवतार मिस्त्री आदि. इसे भी पढ़ें : ग्रामीण">https://lagatar.in/the-junior-engineer-of-rural-development-special-division-was-accused-of-sexual-exploitation-married-a-woman-in-the-temple/">ग्रामीण

विकास विशेष प्रमंडल के जूनियर इंजीनियर पर लगा यौन शोषण का आरोप, मंदिर में महिला से की थी शादी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp