Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur: छठ पर्व को लेकर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि छठ महापर्व निकट है और यह पर्व पूर्वी सिंहभूम जिले के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था, संस्कृति एवं लोक परंपरा से गहराई से जुड़ा हुआ है. प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में व्रती एवं श्रद्धालु विभिन्न घाटों एवं जलाशयों पर पूजा-अर्चना हेतु एकत्रित होते हैं. अतः सुचारु एवं सुरक्षित आयोजन हेतु पूर्व तैयारी अत्यंत आवश्यक है.
उठाई कई महत्वपूर्ण मांगें
पत्र में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मांगों को उठाया है. कहा है कि प्रमुख छठ घाटों की सफाई, जमीन समतलीकरण, कीचड़ हटाना एवं कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जाए. भीड़भाड़ वाले स्थलों पर बांस-बल्लियों एवं बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था हो. घाटों, पहुंच मार्गों एवं पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाए. अस्थायी हाईमास्ट या एलईडी लाइट की व्यवस्था की जाए. पुलिस बल, होमगार्ड, महिला सुरक्षा कर्मी एवं गोताखोरों की तैनाती की जाए. ड्रोन-सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी की व्यवस्था की जा सकती है. घाटों के समीप स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो. अस्थायी सार्वजनिक शौचालय व महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम उपलब्ध कराए जाएं. प्राथमिक उपचार केंद्र, एंबुलेंस एवं चिकित्सकों की टीम तैनात की जाए. आपातकालीन संपर्क नंबर प्रदर्शित किए जाएं.
ट्रैफिक एवं पार्किंग प्रबंधन की मांग
उन्होंने कहा कि भीड़ वाले क्षेत्रों के लिए यातायात योजना बनाई जाए. वैकल्पिक मार्गों, पार्किंग जोन एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए. जिला प्रशासन, जेएनएसी, नगर निगम, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पुलिस-प्रशासन, परिवहन विभाग तथा अन्य संबंधित एजेंसियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाए, ताकि सभी व्यवस्थाएं समन्वित रूप से सुनिश्चित की जा सकें. छठ महापर्व सामाजिक सद्भाव, आस्था एवं सामूहिक सहभागिता का प्रतीक है. अतः प्रशासन की ओर से समयबद्ध कार्रवाई एवं विशेष निगरानी की अपेक्षा है, जिससे श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment