: गोलमुरी में बदमाशों ने घर के दरवाजे पर की फायरिंग, खोखा बरामद
पारिवारिक पार्टी से लौट रही थी महिला
घटना के समय भुक्तभोगी निशा होटल गंगा रिजेंसी में आयोजित एक पार्टी समारोह से लौट कर अपने घर बाराद्वारी की तरफ जा रही थी. इसी बीच रोड पर ही दो बदमाश खड़े थे. इसमें से एक बाइक स्टार्ट किए हुए था और दूसरा खड़ा था. महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर बाइक पर बैठा और फरार हो गया.सीतारामडेरा थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मामला
घटना के संबंध में सुनील अग्रवाल ने थाने में अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सुनील अग्रवाल ने बताया कि घटना उनकी बहन के साथ घटी है. बहन एक पार्टी समारोह से अपने घर की तरफ पैदल ही लौट रही थी. तभी गले से चार लाख रुपये मूल्य का मंगलसूत्र छीनकर बाइक पर सवार दो लोग फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-taunting-mother-in-laws-daughter-in-law-is-also-domestic-violence-kk-sinha/">जमशेदपुर:सास का बहू को ताना मारना भी घरेलू हिंसा- केके सिन्हा [wpse_comments_template]

Leave a Comment