Search

जमशेदपुर: बीडीओ को भाजपा अजा मोर्चा ने सौंपे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के फॉर्म

Jamshedpur:  भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अजीत कलिंदी के नेतृत्व में आज जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ प्रवीण कुमार से मिला. इस दौरान मोर्चा की ओर से अलग-अलग जगहों पर कैंप आयोजित कर जमा किया गया फॉर्म बीडीओ को सौंपा. साथ ही अनुरोध किया कि सभी आवेदन जरूरतमंदों के हैं. इन्हें जांच के बाद मंजूरी देने की मांग की. इसे भी पढ़ें: जलवायु">https://lagatar.in/ipcc-warns-about-climate-change-coastal-areas-will-drown-40-million-people-in-india-are-in-danger/">जलवायु

परिवर्तन को लेकर IPCC ने चेताया, डूब जायेंगे तटीय इलाके, भारत में 4 करोड़ लोग खतरे में 

प्रतिनिधिमंडल में ये लोग थे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राकेश मुखी, महामंत्री शंभू कुमार राम, पीके करवा, जिला मंत्री मिली दास, परसुडीह मंडल अध्यक्ष दीपक करवा, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष विकास बावरी, शीतल कैव्रत आदि शामिल थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी बीडीओ को सौंपा गया. इसे भी पढ़ें: बिहार">https://lagatar.in/three-former-ias-officers-of-bihar-manipulated-the-funds-of-dalit-children-the-trial-will-go-on/">बिहार

के तीन पूर्व आईएएस अधिकारियों ने की दलित बच्चों के फंड में हेरफेर, मुकदमा चलेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp