Search

Jamshedpur : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में भाजपा ने फूंका कट्टरपंथियों का पुतला

  • भारत सरकार से दखल देने की मांग, दिलीप घोस से मिले हिंदूवादी नेता
Jamshedpur (Sunil Pandey) : बांग्लादेश में अंतरिम सैन्य सरकार की स्थापना के बाद हो रही हिंसा में हिंदुओं की हत्या, लूटपाट तथा महिलाओं के साथ ज्यादती की घटना को लेकर शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल है. शुक्रवार को बांग्लादेश की घटना पर भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा भी शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ता कदमा रांकिणी माता मंदिर से कदमा बाजार तक पैदल मार्च करते हुए बांग्लादेश और कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसे भी पढ़ें : Chakradharpu">https://lagatar.in/chakradharpu-tribal-people-are-identified-with-water-forest-and-land-sukhram/">Chakradharpu

: आदिवासियों की पहचान जल, जंगल, जमीन से है – सुखराम
वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार कई वर्षों से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. जब बांग्लादेश आजाद हुआ था, उस समय वहां हिंदुओं की आबादी कुल 25% हुआ करती थी. हिंदू विरोधी गतिविधि के चलते आज वह 6-7 प्रतिशत रह गई है. पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में भी हिंदुओं को निशाना बनाने का क्रम बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदू उत्पीड़न जैसे महिलाओं के साथ बलात्कार, हिंदुओं की निर्मम हत्याएं एवं हिंदू संस्कृतियों पर हो रहे हमले से भारत में रहने वाले 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था पर ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि हमें भारत सरकार, भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है कि वो जल्द से जल्द बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की रक्षा करेंगे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-expressed-displeasure-against-the-central-government-on-tribal-day/">Jamshedpur

: आदिवासी दिवस पर केंद्र सरकार के खिलाफ जतायी नाराजगी
दूसरी ओर इस मामले को लेकर शहर के हिंदुवादी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में मेदिनीपुर के पूर्व सांसद भाजपा नेता दिलीप घोष से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान बंगलादेश में हो रहे घटनाओं पर नाराजगी जतायी. दिलीप घोष ने इस मामले में केंद्र सरकार को सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराने की बात कही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp