Search

जमशेदपुर : प्लास्टिक की थैली में टुकड़ों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur : टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी के पास प्लास्टिक के थैली में कई टुकड़े में शव बरामद हुआ है. थैली सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. थैले से दुर्गंध आ रही थी, लेकिन किसी ने खोलने की हिम्मत नहीं की. लोगों ने थैले से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर थैली खोला. तो उसमें शव था. वो भी कई टुकड़ों में था. अंदेशा जताया जा रहा है कि शव लगभग तीन से चार दिन पुराना है. जिसके कारण उसमें से दुर्गंध आ रही है. शव किसका है इसका पता नहीं चल पाया है. शव पुरी तरह से सड़ गल गया है. इसे भी पढ़ें - चोरों">https://lagatar.in/thieves-cut-pipeline-water-supply-stalled/">चोरों

ने काटी पाइपलाइन, जलापूर्ति ठप

 हत्या कर शव को कई टुकड़े में काटा गया

जानकारी के मुताबिक हत्या कर शव को कई टुकड़ा में काटा गया है. उसे गलाने का भी प्रयास किया गया हैं. जिसके बाद शव को थैला में भरकर फेंका गया है. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के मामले को छुपाने के प्रयास के तहत ये किया गया है. शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वही शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें -सिडनी">https://lagatar.in/pm-said-in-sydney-dialogue-digital-age-is-changing-everything-cautions-youth-about-cryptocurrencies/">सिडनी

डायलॉग में बोले पीएम, डिजिटल युग सब कुछ बदल रहा, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर युवाओं को किया सावधान

 घटनास्थल पर खून के निशान नहीं मिले हैं

घटनास्थल पर खून के निशान भी नहीं मिले हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव को कहीं और से थैले में भरकर लाकर यहां पर फेंका गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है ताकि शव फेंकने वालों की पहचान हो सके. इसे भी पढ़ें -हिंदुत्व">https://lagatar.in/pakistan-also-jumped-into-hindutva-controversy-foreign-minister-qureshi-called-it-part-of-bjps-hate-ideology/">हिंदुत्व

विवाद में पाकिस्तान भी कूदा,  विदेश मंत्री कुरैशी ने इसे भाजपा की नफरत भरी विचारधारा का हिस्सा कहा  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp