Search

जमशेदपुर : गोविन्दपुर राम-जानकी तालाब से सिक्यूरिटी गार्ड की लाश बरामद, रात में गया था नहाने

Jamshedpur :  गोविन्दपुर थानान्तर्गत बस स्टैंड से सटे राम-जानकी तालाब से आज सुबह एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है. उक्त व्यक्ति की पहचान छोटेलाल वर्मा के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूत्रों अनुसार छोटेलाल वर्मा नामक व्यक्ति स्थानीय किसी कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था. गुरुवार की रात में वह काम करके घर आया. गर्मी होने के कारण वह घर वालों को तालाब में नहाने जाने की बात कहकर निकल गया. देर रात तक उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-feeling-of-a-gust-of-cold-wind-in-the-heat-of-hatred-here-naseem-binds-the-flag-of-ram-navami/">किरीबुरु

: नफरत की तपिश में ठंडी हवा के झोंके का एहसास, यहां नसीम बांधता है रामनवमी की ध्वजा

छोटेलाल वर्मा की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक

परिजनों को तालाब के किनारे उसके कपड़ा मिला, लेकिन छोटेलाल तालाब पास नहीं मिला. ज्यादा रात होने के कारण परिजन तालाब में खोजने के लिए नहीं गये. आज सुबह छठ व्रतियों द्वारा तालाब में लाश देखे जाने की बात आग की तरह पूरे बस्ती में फैल गई. जिसके बाद परिजनों ने जाकर उसकी शिनाख्त की. बताया जा रहा है कि छोटेलाल वर्मा की मानसिक स्थिति इन दिनों ठीक नहीं थी. वह सिक्यूरिटी गार्ड में काम करता था. लेकिन वह अपनी मर्जी से काम पर जाता था या तो कभी नहीं भी जाता था. इसे भी पढ़ें : भोजपुरी">https://lagatar.in/bhojpuri-superstar-nirahua-and-amrapali-got-married-photo-viral/">भोजपुरी

सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली ने कर ली शादी! फोटो वायरल
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp