Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा मोटर्स में प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस पर सहमति बन गई है. यूनियन बोनस का एलान आज शाम 4:00 बजे करने वाली थी. लेकिन अब समय में परिवर्तन कर दिया गया है. बोनस का एलान शाम 5:00 बजे होगा.इससे पहले प्रबंधन से यूनियन के पदाधिकारियों की जो बात हुई है उसे यूनियन के अन्य कमेटी मेंबर्स को बताया गया. इसे लेकर बैठक की गई.
इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-effect-of-drought-on-the-worship-festivals-nuakhai-in-the-district-due-to-rice-brought-from-bengal/">सरायकेला: पूजा-त्योहारों पर पड़ा सुखाड़ का असर, बंगाल से लाये चावल से हो रहा जिले में “नुआखाई” इस बैठक में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य और एक्टिव मेंबर्स टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में जमा हुए और यहां बैठक हुई. बैठक में महामंत्री आरके सिंह ने बोनस समझौते के बारे में बताया और कमेटी मेंबर की सहमति ली. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-candidates-of-chowkidar-restoration-can-now-submit-the-application-in-the-circle-office/">जमशेदपुर
: चौकीदार बहाली के अभ्यर्थी अब अंचल कार्यालय में जमा कर सकते हैं आवेदन [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment